भोपाल। मध्यप्रदेश में मानसून की विदाई का समय नजदीक आ गया है लेकिन इससे पहले एक बार फिर बारिश का सिस्टम एक्टिव हुआ है। शुक्रवार की शाम को राजधानी भोपाल और इंदौर समेत राज्य के 23 जिलों में तेज बारिश हुई। इस दौरान सबसे ज्यादा (1 इंच) बारिश खजुराहो और टीकमगढ़ में हुई। वहीं बारिश से मंदसौर की मंडी में खुले में रखी सोयाबीन की फसल खराब हो गई। (Madhya Pradesh Weather Alert)
मध्य प्रदेश में हैं देश के तीन सर्वश्रेष्ठ गांव, इन क्षेत्रों में मिला अवॉर्ड
भोपाल और इंदौर में तेज बारिश
बात करें राजधानी भोपाल की तो यहां शुक्रवार की सुबह से बादल छाए रहे। शाम आते-आते घने काले बादल छा गए और तेज बारिश होने लगी। जिससे शहर के कई इलाकों में सड़कों पर जलभराव हो गया। दिन में ही अंधेरा छाने से वाहनों को दिन भी लाइट्स ऑन करनी पड़ी। खेतों में खड़ी किसानों का फसल भी बुरी तरह प्रभावित हुई। वहीं, आर्थिक राजधानी इंदौर में शुक्रवार की दोपहर करीब एक घंटे तक तेज बारिश होती रही। (Madhya Pradesh Weather Alert)
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 24 घंटे में राज्य के उज्जैन, अलीराजपुर, रतलाम, झाबुआ, धार, बड़वानी, गुना, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़ जिले में तेज बारिश होने की संभावना है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर समेत अन्य जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी। वहीं मंडला, डिंडौरी और अनूपपुर में धूप खिली रहेगी।
मौसम विभाग ने आने वाले दो दिन प्रदेश मालवा-निमाड़ तेज बारिश होगी। इस दौरान जबलपुर-ग्वालियर संभाग में पानी बरसेगा। इसके बाद मौसम खुलेगा और धूप खुलेगी। अक्टूबर के पहले सप्ताह में मानसून की विदाई भी हो सकती है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक मौसम में बदलाव आने की वजह सायसर और मानसून ट्रफ की एक्टिविटी है। अगले 2 दिन तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा।
मध्यप्रदेश में अब तक औसत से ज्यादा बारिश हो चुकी है। मध्यप्रदेश की औसत बारिश 37 इंच है। लेकिन अभी यहां 42.6 इंच बारिश हो चुकी है जो कि सामान्य से 5.6 इंच ज्यादा है।