भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बार फिर हनीट्रैप का मामला (Bhopal BHEL Officer Honey Trap Case ) सामने आया है। BHEL के सीनियर अफसर (डीजीएम) को स्क्रैप ठेकेदार ने हनी ट्रैप में फंसाकर लाखों रूपये की मांग की गई है। अफसर को दो महिलाओं से मिलवाया और इसका वीडियो बना लिया। फिर इस वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर 25 लाख रुपये मांगे।

अफसर की ओर से ढाई लाख रुपये देने के बाद भी ठेकेदार (Bhopal BHEL Officer Honey Trap Case) उससे पैसों की मांग करने लगा। तब अफसर ने परेशान होकर गोविंदपुरा थाने में ठेकेदार, दो महिलाओं समेत चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी ठेकेदार को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

सामने आएगा अक्षत की हत्या का सच! आरोपी का नार्को, लाई डिटेक्ट और ब्रेन मैपिंग टेस्ट कराएगी पुलिस

पुलिस के मुताबिक पीड़ित भेल अधिकारी गोविंदपुरा इलाके में रहते हैं। वहीं आरोपी ठेकेदार शशांक वर्मा साकेत नगर में रहता है। वह भेल और पीडब्ल्यूडी में स्क्रैप के ठेके लेता है। इसी वजह से दोनों की जान-पहचान थी। एक कार्यक्रम के दौरान ठेकेदार ने अफसर की मुलाकात दो महिलाओं से कराई थी। इस दौरान उसने महिला और अफसर के बीच फोन का नंबर भी एक्सचेंज करा दिया। साथ ही भरोसा दिलाया कि महिला भरोसेमंद है। यदि अफसर उससे शारीरिक संबंध बनाता है तो यह बात कहीं लीक नहीं होगी।

इसके बाद आरोपी ठेकेदार ने एक होटल में कमरा बुक कराया। यहां उसने अफसर के पास एक महिला को भेजा और कमरे में पहले से लगे स्पाई कैमरों से वीडियो रिकॉर्ड कर लिए। इसके बाद उसने इसी तरह अफसर को एक दूसरी महिला से मिलवाया। यहां भी ठेकेदार ने पहले से खूफिया कैमरे लगाकर उनका वीडियो बना लिया।

इसके बाद उसी दिन ठेकेदार ने अफसर को महिलाओं के साथ वाले उसके वीडियो दिखाए और 25 लाख की मांग की। पैसे न देने पर उसने वीडियोज को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। इसके बाद दोनों के बीच किस्तों में पैसे देने की बात हुई। इसके तहत अफसर ने उसे पहली किस्त में 1 लाख रुपये और फिर 50 हजार रुपये दिए।

इसके कुछ दिनों बाद ठेकेदार ने अफसर से फिर पैसे मांगे और उसे जबलपुर ले गया। जहां से उसने अपने खाते में एक लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कराए। इसके बाद 25 लाख में से जो बचे हुए पैसे थे वो उससे दस दिन में देने की बात कही। इसके बाद परेशान अफसर ने भोपाल जाकर पुलिस से उसकी शिकायत की।

अफसर ने पुलिस को बताया कि ठेकेदार ने उसे अपने पास 27 वीडियो होने का दावा किया था। उसने रशियन बताकर जिस महिला को होटल में भेजा था, उसे छोड़ने दीपक ही आया था। इसके बाद शशांक के पैसे मांगने पर मैंने उसे मना कर दिया। इसके बाद मेरे एक युवक का फोन आया जिसमें अपने आप को क्राइम ब्रान्च का अधिकारी बताया। साथ ही ये भी कहा कि मांगी गई रकम शशांक को दे दो।

पीड़ित अधिकारी ने बताया कि आरोपियों द्वारा रेप केस में फंसाने का कहकर मुझे धमकाया गया। मोबाइल पर अश्लील वीडियो भेजकर ब्लैकमेल करने लगे। इसके बाद शशांक की धमकियों से परेशान होकर अफसर ने पुलिस में केस दर्ज कराया। पुलिस ने जांच के बाद शशांक उर्फ सन्नी, दो महिलाएं ममता द्विवेदी, पूजा राजपूत और एक युवक दीपक भगोरे के खिलाफ मामला दर्ज किया है। शशांक को गिरफ्तार कर लिया गया है।