रायपुर। बिरनपुर हत्याकांड से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। CBI ने 12 आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज की है। CBI ने भागीरथी साहू की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। राज्य सरकार की अनुशंसा पर CBI ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बता दें कि 08 अप्रैल 2023 को बिरनपुर (Biranpur Violence) में भुनेश्वर साहू नामक युवक की हत्या हो गई थी। यह सांप्रदायिक हिंसा बेमेतेरा जिले के बिरनपुर गांव में दो समुदायों के बीच हुई थी। मृतक युवक भुवनेश्वर साहू के पिता ईश्‍वर साहू भाजपा विधायक हैं। इसके तीन दिन बाद 11 अप्रैल को बिरनपुर गांव के ही पिता-पुत्र रहीम मोहम्मद और ईदुल मोहम्मद की लाश मिली थी। मामले की जांच सीबीआई नए सिरे से करेगी।

क्या था मामला
बताया जा रहा है कि घटना के दिन मामला सुलझाने के लिए दोनों समुदायों के बीच बैठक का आयोजन किया गया था। भुवनेश्वर साहू अपने साथियों के साथ दूसरे समुदाय की बस्ती में गए तो दूसरे समुदाय ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। सिर में चोट के कारण वह मौके पर ही गिर गए। इसी दौरान पीड़ित को आरोपितों ने तलवार और अन्य धारदार हथियारों से मार डाला।

सीएम ने साझा की जानकारी
यह मामला ​विधानसभा चुनाव के दौरान उस वक्त चर्चा में आया था जब ईश्वर साहू को भाजपा ने टिकट दिया और उन्होंने चुनाव में विजय प्राप्त की। सीएम विष्णुदेव साय ने भी इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा की और लिखा— स्व. भुनेश्वर साहू के परिवार को अवश्य मिलेगा न्याय।