भोपाल। नर्सिंग महा घोटाला मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। हर दिन हो रहे नए खुलासे के बाद अब भोपाल CBI की पूरी जांच टीम बदली जाएगी। जांच टीम के अधिकांश सदस्य घोटाले में लिप्ट पाए गए हैं, जिसके बाद ये निर्णय लिया गया है। नए सिरे से टीम बनाने की कवायद शुरू हो गई है। एमपी के अधिकारियों को टीम में जगह नहीं मिलेगी। हाई कोर्ट के निर्देश के बाद नई टीम गठित होगी। CBI-ACB भोपाल ने 7 कोर टीमों के साथ 3 से 4 सहायक टीमों का गठन किया था।

  • अब तक क्या हुआ
    दिल्‍ली CBI ने 13 आरोपियों को किया गिरफ्तार
    आरोपियों में CBI के 4 अफसर भी शामिल
    प्रदेश के 31 स्‍थानों पर की थी छापामार कार्रवाई
    रेड में 2.33 करोड़ रु.4 सोने की छड़ मिली थी
    36 डिजिटल उपकरण, 150 दस्तावेज हुए थे जप्‍त
    23 आरोपियों पर दर्ज हुई थी एफआईआर
    गिरफ्तार आरोपियों से दिल्ली में सीबीआई कर रही पूछताछ
    हाईकोर्ट के निर्देश पर हो रही नर्सिंग घोटाले की जांच

आपको बता दें कि दिल्‍ली सीबीआई ने नर्सिंग घोटाले में शामिल सीबीआई निरीक्षक राहुल राज समेत चार अन्‍य अधिकारियों के साथ कुल 23 आरोपियों पर एफआईआर दर्ज की है। एफआईआर में डिप्‍टी एसपी से लेकर पटवारी तक शामिल है। अभी तक 13 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इन सभी आरोपियों से दिल्‍ली में पूछताछ की जा रही है।

आरोपियों के पास से मिले दस्‍तावेजों और डायरी में कई राज छिपे हैं। डायरी में तीस कॉलेजों से लेनदेन का जिक्र है और कई रसूखदारों के नाम हैं। इन नामों में अधिकांश कॉलेज के संचालकों के नाम शामिल हैं। इस डायरी को लेकर कांग्रेस ने मांग की है कि कोर्ट की कस्‍टडी में डायरी की जांच होनी चाहिए। कांग्रेस का दावा है कि उन रसूखदारों के नाम सामने आना चाहिए, जिनका डायरी में जिक्र है।