भोपाल। देर रात तक बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक चली यह बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई है, जिसमे बीजेपी के कई नामों पर अंतिम मुहर लगाई गई है। पहली लिस्ट में लगभग 100 नाम शामिल हो सकते हैं। बता दें मध्य प्रदेश के करीब 12 से 14 लोकसभा सीटों के प्रत्याशियों के नाम की घोषणा हो सकती है।
गुरुवार रात करीब 10:30 बजे दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में शुरू हुई बैठक चार घंटे से ज्यादा समय तक चली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक पर कई बीजेपी नामों पर अंतिम मुहर लगाई जा चुकी है। बीजेपी पहले कमज़ोर सीटों पर अपना प्रत्याशी उतारेगी। इस पहली लिस्ट में लगभग 100 नाम शामिल हो सकते हैं। बता दें सीईसी की मीटिंग में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे। साथ ही मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी बैठक में शामिल हुए।
बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर मंथन किया गया है, छिंदवाड़ा लोकसभा सीट के लिए बीजेपी ने अपनी खास रणनीति बनाई है। इसके अलावा बताया जा रहा है कि म.प्र. के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस बार विदिशा से चुनाव लड़ सकते हैं। वहीँ दूसरी ओर उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर से चुनाव लड़ सकते हैं।