इंदौर। मध्यप्रदेश में बीजेपी का सदस्यता अभियान जोरों पर चल रहा है। इसी को लेकर मोहन कैबिनेट में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय गुरुवार को इंदौर-1 के वार्ड 10 सदस्यता अभियान कार्यक्रम में पहुंचे थे। यहां उन्होंने एक बार फिर पुलिस को नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ एक्शन लेने की चेतावनी दी। (Minister Kailash Vijayvargiya)

क्या बोले विजयवर्गीय?

मंत्री विजयवर्गीय ने कहा, ‘नए टीआई साहब ध्यान रखना जरा, मैं नशे के खिलाफ हूं, नशा बिल्कुल नहीं चलेगा चलेगा यहां। ये नशा करने वाले और उसका कारोबार करने वालों को उल्टा लटका देना। नशा पूरी तरह से बंद होना चाहिए।’

आपत्तिजनक कपड़े पहने बाजार में घूम रही युवती के वायरल वीडियो का जिक्र करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि ये मां अहिल्या की नगरी है। यहां ये सब नहीं चलेगा। (Minister Kailash Vijayvargiya)

हरियाणा में राहुल गांधी पर जमकर बरसे CM मोहन यादव, बोले – ‘वो देश का सम्मान न यहां रखते हैं, न विदेश में’

महिलाओं ने की थी शिकायत

इससे पहले बीते शनिवार को विजवर्गीय सदस्यता अभियान के तहत इंदौर में अपने विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे थे। इस दौरान परदेसीपुरा इलाके की महिलाओं ने उनसे वहां धड़ल्ले से चल रहे नशे के कारोबार को लेकर शिकायत की थी। महिलाओं ने कहा था कि इलाके में नशे का कारोबार इतनी तेजी से बढ़ रहा है कि वो खुद असुरक्षित महसूस करने लगी हैं। यहां तक कि उन्हें घर से बाहर निकलने और अकेले बाजार जाने में डर लगने लगा है।

पुलिस को दिया था अल्टीमेटम

इसके बाद कार्यक्रम के मंच से ही मंत्री विजयवर्गीय ने पुलिस को फटकार लगाई थी। साथ ही तीन दिनों के अंदर नशे का कारोबार बंद कराने का अल्टीमेटम दिया था। उन्होंने कहा था, ‘तीन दिनों के अंदर नशे का कारोबार बंद होना चाहिए, नहीं तो चौथे दिन सख्त कदम उठाए जाएंगे।’ उन्होंने आगे कहा था, ‘यदि किसी नेता का फोन नशा करने वाले या नशा बेचने वाले को छुड़ाने के लिए आता है, तो थाना प्रभारी सीधे मुझसे संपर्क करें। यहां तक कि अगर मंच पर बैठा कोई व्यक्ति भी इस अवैध धंधे में शामिल पाया जाता है, तो उसकी सिफारिश भी न मानी जाए।’