जबलपुर। लोकसभा चुनाव की तैयारियों की बैठक ले रहे हैं। इस बार 4 सौ सीटों का टारगेट है। इसके लिए हम सभी संकल्पित हैं। कांग्रेस के पास लड़ने के लिए लोग ही नहीं मिल रहे हैं। जबलपुर पहुंचे नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, नकुलनाथ चुनाव लड़ें या कमलनाथ, हमें कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने कहा कि बीजेपी देशभर में 4 सौ से ज्यादा लोकसभा सीट जीत रही है। मध्यप्रदेश में सभी 29 सीट पर कब्जा होगा। उन्होंने कहा— हम जीतेंगे 29 में से 29 सीटें।

देश में 4 सौ से ज्यादा सीटें जीतेंगे

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय बयान देते हुए कहा कि मध्य प्रदेश की सभी 29 सीट जीतने के साथ देश में 4 सौ से ज्यादा सीटें जीतेंगे। जिसके पास हैं चार पांच सौ करोड़ उसी को कांग्रेस का टिकट मिल रहा है। यही नहीं मंत्री विजयवर्गीय ने CAA को प्रधानमंत्री और अमित शाह का साहसिक निर्णय बताया।


कार्यकर्ताओं की बैठक

मंडला में कैलाश विजयवर्गीय आज पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक लेने पहुंचे हैं। बैठक में शामिल होने जा रहे कैबिनेट मंत्री पहले जबलपुर पहुंचे थे जहां मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने ये बयान दिया।

कांग्रेस ने जारी की सूची
आपको बता दें कि ​कांग्रेस ने 12 मार्च को ही दूसरी सूची जारी की है जिसमें पूरे देश 43 नाम शामिल हैं। इस सूची में मध्यप्रदेश के कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम भी शामिल हैं, जिसमें छिंदवाड़ा से नकुलनाथ का नाम घोषित किया गया है। यहां आपके लिए यह जानना जरूरी है कि छिंदवाड़ा कमलनाथ का गढ़ कहा जाता है और इसकी दीवार को फांदना ​हर किसी के लिए संभव नहीं है। ऐसे में नामों के ऐलान होने से पहले कई तरह के कयास भी लगाते जाते रहे हैं। हालांकि इसी बीच कांग्रेसियों का दल—बदल का सिलसिला भी जारी है और बड़ी संख्या में कांग्रेसी बीजेपी ज्वाइन कर रहे हैं। आज चौरई से कांग्रेस के पूर्व विधायक गंभीर सिंह ने भी बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली है।