इंदौर। शहर में देर रात तक खुले रहने वाले पब और बार को लेकर जिला प्रशासन (Indore Police with AI) ने सख्त रुख अपनाने की तैयारी कर ली है। इसके लिए अब इंदौर जिला प्रशासन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद भी लेगा। प्रशासन बार और पब को रात 12 बजे नियमों के मुताबिक बंद कराने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करेगा। जिससे कि नियमों के विपरीत जाकर कोई पब और बार संचालित न हो सके।

AI करेगा अधिकारियों को अलर्ट

बता दें कि एआई (AI) टूल्स अधिकारियों को बार की हर गतिविधि के बारे में अलर्ट करेंगे। प्रशासन ने इसके लिए एक कंट्रोल रूम भी बनाया है, जहां लाइव कैमरा फीड से निगरानी की जाएगी। कलेक्टर (Indore Police with AI) आशीष सिंह ने कहा कि पब और बार के बंद होने के समय के बाद लाइव फीड ली जाएगी। अगर किसी बार या पब द्वारा लाइव फीड नहीं दी जाती है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

बदमाशों ने बारात पर किया हमला, थानेदार ने पुलिस सुरक्षा में करवाई शादी

जल्द शुरू होगी AI व्यवस्था

आगामी एक से दो सप्ताह में कंट्रोल रूम स्थापित करके जिला प्रशासन द्वारा ये व्यवस्था शुरू कर दी जाएगी। रात 12 बजे के बाद पब या बार में कोई एक्टिविटी होगी तो उसके खिलाफ (Indore Police with AI) कार्रवाई की जाएगी। साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की भी मदद ली जाएगी। इसके जरिए पब या बार में कोई गतिविधि होगी, तो उसका ऑटोमेटिक अलर्ट मिल जाएगा। जिससे अधिकारियों को कार्रवाई करने में आसानी होगी। साथ ही अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने में भी प्रशासन सफल होगा।

अधिकारियों को मिलेगा अलर्ट मैसेज

जब कोई पब और बार नियमों के विपरीत संचालित होगा तो एआई के जरिए यह अलर्ट मैसेज आबकारी अधिकारी के साथ ही संबधित एसडीएम और पुलिस को भी जाएगा। कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि इसके अलावा बिना लाइसेंस अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा। उनका कहना है कि बिना लाइसेंस अवैध शराब पिलाने की शिकायत भी लगातार मिल रही हैं, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी और चेकिंग अभियान भी चलाया जाएगा।