छिंदवाड़ा। लोकसभा चुनाव नज़दीक आ रहे हैं और इसी कड़ी में कांग्रेस को एक के बाद एक झटके मिल रहे हैं। बीते कुछ दिनों से कांग्रेस के सभी दिग्गज नेता कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो रहे हैं। और अभी भी दल बदल का दौर जारी है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गढ़ में भाजपा ने बड़ी सेंध लगाई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दीपक सक्सेना के बेटे अजय सक्सेना ने भी कांग्रेस छोड़ भाजपा ज्वाइन कर लिया है। बता दें कमलनाथ के सबसे करीबी हैं दीपक सक्सेना।

दीपक सक्सेना के छोटे बेटे अजय सक्सेना की भाजपा में शामिल होने की संभावना जताई जा रही थी और अब सभी बातों पर अब विराम लग चुका है। अजय सक्सेना ने भाजपा ज्वाइन कर लिया है। जिसके बाद उनके समर्थकों में उथल-पुथल है। कुछ लोग उनके इस कदम को अच्छा मान रहे हैं, वहीं कुछ नाराज़ हैं। इसके साथ ही उनके पिता कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दीपक सक्सेना ने भी बीजेपी ज्वाइन कर ली है। अब देखना यह है कि अजय अजय सक्सेना बीजीपी कितना योगदान देते हैं। अजय सक्सेना बीजेपी कार्यालय पहुंचे। वहीं अजय सक्सेना के साथ कई कांग्रेस कार्यकर्ता भी बीजेपी में शामिल हुए हैं।

भाजपा में शामिल होने वालों कुछ नेताओं के नाम

  • दो नगर पालिक निगम के सभापति दो पार्षद बीजेपी में शामिल
    पूर्व मंत्री तेजीलाल सरयाम की बहु भगवती भी बीजेपी में शामिल
    भोपाल से कांग्रेस नेत्री दीप्ती सिंह भी बीजेपी में होंगे शामिल