भोपाल। मध्यप्रदेश के आदिवासी स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर सामने आई है। प्रदेश की मोहन यादव सरकार उन्हें नीट, क्लेट, यूपीएससी और जेईई जैसे राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर की बड़ी परीक्षाओं कोचिंग मुफ्त में कराने जा रही है। इसके लिए सरकार ने प्रस्ताव भी तैयार कर लिया है। जल्द ही इसका क्रियान्वयन होगा। (Rani Durgavati Training Academy)
रानी दुर्गावती प्रशिक्षण अकादमी होगी शुरू
बता दें कि वर्तमान समय में आकांक्षा योजना के तहत इन परिक्षाओं की तैयारी के लिए प्रदेश के तीन शहर भोपाल, इंदौर और भोपाल में आदिवासी वर्ग के विद्यार्थियों को फ्री कोचिंग दी जा रही है। लेकिन अब राज्य सरकार यह सुविधा प्रदेश के सभी 89 आदिवासी विकासखंडों में देने जा रही है। इसके अंतर्गत विकासखंडों में रानी दुर्गावती प्रशिक्षण अकादमी शुरू की जाएगी। जिनमें ट्राइबल स्टूडेंट्स को परीक्षाओं में सफल होने के गुर सिखाए जाएंगे। (Rani Durgavati Training Academy)
मोहन सरकार की बड़ी सौगात, 4 लाख 50 हजार विद्यार्थियों को मिलेंगी मुफ्त साइकिल
आदिवासी छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की मुफ्त कोचिंग का लाभ देने के लिये योजना की संशोधित डीपीआर तैयार कर ली गई है। शासन से मंजूरी मिलते ही प्रशिक्षण अकादमी शुरू कर दी जायेंगी।
मैपसेट के जरिए दिया जा रहा प्रशिक्षण
अभी जनजातीय कार्य विभाग के अधीन चलने वाली संस्था मैपसेट (प्रशिक्षण संस्था मध्यप्रदेश रोजगार एवं प्रशिक्षण परिषद) के जरिए PGVT (पिछड़ी जनजातीय समूह) और SC-ST वर्ग के छात्रों को स्किल ट्रेनिंग दी जा रही है। संस्था की ओर से प्रदेश के मण्डला, डिण्डौरी, शहडोल, शिवपुरी एवं छिंदवाड़ा जिले में PGVT के 122 विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
इसके अलावा ST वर्ग के 87 और SC वर्ग के 27 विद्यार्थियों के लिए सिपेट भोपाल और ग्वालियर में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस तरह कुल प्रदेश के कुल 236 छात्र मैपसेट के माध्यम से कौशल प्रशिक्षण ले रहे हैं। बता दें कि बीते वर्ष मैपसेट ने 16409 छात्रों को स्किल ट्रेनिंग दी है, जिनमें से करीब 83 सौ छात्रों को प्लेसमेंट भी मिला है।