सागर की घटना को लेकर मध्य प्रदेश का सियासी पारा चढ़ा हुआ है। जहां बरोदिया नौनगिर हत्याकांड के मामले में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रदेश की मोहन यादव सरकार से बड़ी मांग कर दी है। साथ ही प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा।
सीएम मोहन यादव के नाम जीतू पटवारी का खत
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने अपने खत में प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि राज्य में गृह मंत्री की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री मोहन यादव के पास है। जिस तरह से बरोदिया नौनगिर गांव में हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है वो सही नहीं है।
‘पीड़ित परिजनों को 50-50 लाख रुपए का मुआवजा दे सरकार’
जीतू पटवारी ने मृतक परिवार को 50-50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग करते हुए उच्च न्यायालय की निगरानी में सभी हत्याकांड की सीबीआई जांच कराने की मांग की है। जब तक जांच पूरी न हो जाए तब तक पीड़ित परिवार की सुरक्षा की जाए।
सीएम मोहन यादव ने 8.25 लाख रुपए मुआवजा देने का किया था एलान
बता दें कि सागर मामले में बीते दिन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पीड़ित परिवार की बातचीत राहुल गांधी से भी कराई थी। वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी नौनगिर गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी और पीड़ित परिवार को 8 लाख 25 हजार रुपए मुआवजा देने का एलान किया था। इतना ही नहीं सीएम मोहन यादव ने अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा था कि आगे से ऐसी घटना न हो।