इंदौर (Indore )। सीएम डॉ. मोहन यादव ने इंदौर में जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत आयोजित पौधारोपण समारोह का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि 5 जून से शुरू होकर 16 जून तक पूरे प्रदेश में चले जल गंगा संवर्धन अभियान में सहभागिता करने वाले सभी लोगों का मैं आभार मानता हूं। JalGanga Enhancement Campaign

इस अभियान का समापन भले ही हो जाए, लेकिन सरकार द्वारा जल स्त्रोतों के संरक्षण व संवर्धन का कार्य लगातार चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि गंगा दशहरा के पुण्य अवसर पर जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत भंवरसला तालाब, इंदौर में अनूठा कार्यक्रम हुआ है।JalGanga Enhancement Campaign

सिंहस्थ 2028 में क्षिप्रा जी के ही जल से कराएंगे स्नान

भारतीय संस्कृति में कोई भी पूजा-विधान बिना जल के संकल्प के प्रारंभ नहीं होता। भगवान महादेव ने गंगा मैया को अपने सिर पर धारण कर जल के महत्व को बताया है। जल गंगा संवर्धन अभियान MP का आज समापन होगा, लेकिन असल में यह समापन नहीं, बल्कि एक नयी शुरुआत है। हम निर्णय कर रहे हैं कि सिंहस्थ 2028 में क्षिप्रा जी के ही जल से स्नान कराएंगे। JalGanga Enhancement Campaign

हमें जल को बचाना है
सीएम ने कहा कि जल ही जीवन है, इसलिए हमें जल को बचाना है। हमने पर्यावरण दिवस से लेकर गंगा दशमी तक जल गंगा संवर्धन अभियान MP चलाया। गंगा मैया हम सभी को आशीर्वाद दे रही हैं। JalGanga Enhancement Campaign

CM Dr Mohan Yadav
CM Dr Mohan Yadav

सीएम ने दिलाया संकल्प
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत जल स्त्रोतों के संरक्षण व संवर्धन के लिए सभी को संकल्प दिलाया। JalGanga Enhancement Campaign