भोपाल। मध्यप्रदेश के बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीट पर जल्द ही उपचुनाव होने वाले हैं। दशहरा से पहले इनकी तारीखों का ऐलान हो सकता है। जानकारी के मुताबिक निर्वाचन आयोग दीपावली के बाद मतदान कराने की तैयारी कर रहा है। बीना सीट पर उपचुनाव को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है क्योंकि विधायक बीना सप्रे ने विधायिकी से अभी तक इस्तीफा नहीं दिया है। वो इसी साल मई में लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो गई थीं। (MP Assembly By-election 2024)

वहीं 2023 विधानसभा चुनाव में बुधनी से जीते शिवराज सिंह चौहान और विजयपुर सीट से जीते रामनिवास रावत ने अपना इस्तीफा दे दिया है। शिवराज विदिशा सीट से लोकसभा चुनाव जीतकर केंद्र में मंत्री बन गए जबकि रामनिवास रावत ने कांग्रेस छोड़कर साथ छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया। (MP Assembly By-election 2024)

‘नए टीआई साहब ध्यान रखना जरा…’ नशे के खिलाफ सख्त मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, मंच से दी पुलिस को चेतावनी

बीजेपी ने शुरू की तैयारी

बीजेपी ने विजयपुर और बुधनी सीट पर होने वाले उपचुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। पार्टी ने यहां प्रभारियों और सहप्रभारियों की नियुक्ति कर दी हैं। करण सिंह वर्मा और पूर्व मंत्री रामपाल सिंह को बुधनी विधानसभा का प्रभारी और सहप्रभारी बनाया है। इसी तरह कृषि मंत्री एदल सिंह कंसाना को विजयपुर विधानसभा के प्रभारी और पूर्व विधायक नरेंद्र बिरथरे को सह प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इन नेताओं ने अपने-अपने प्रभार वाली सीटों पर बैठकें कर पार्टी के पक्ष में कैसा माहौल है, इसकी जानकारी ली है। साथ ही साथ कैंडिडेट के चयन की प्रोसेस भी शुरु कर दी है। हालांकि विजयपुर से तो कैबिनेट मंत्री रामनिवास रावत को ही पार्टी अपना उम्मीदवार बनाएगी। कहा जा रहा है कि बीना विधायक बीना सप्रे भी जल्द ही इस्तीफा देंगी। यहां से भी बीजेपी उन्हें ही अपना उम्मीदवार बनाएगी।