बलौदा बाजार। बलौदा बाजार में हुई हिंसा के मामले में विपक्षी दल कांग्रेस द्वारा बनाई गई जांच टीम गिरौधपुरी पहुंची। जहां टीम ने पहले गुरु घासीदास के दर्शन किए फिर अमर गुफा पहुंचकर पूजा-अर्चना की। यहां कांग्रेस का जांच दल अमिर गुफा में जोड़ा जैतखाम को छति पहुंचाए जाने का निरीक्षण करेगा। इसके बाद टीम बलौदा बाजार (Balodabazar violence) पहुंचेगी।

बलौदा बाजार घटनाक्रम (Balodabazar violence) की जांच पड़ताल के लिए बनाई गई कांग्रेस (Congress) की इस टीम में पूर्व मंत्री शिव डहरिया, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत, पूर्व सीएम भूपेश बघेल के साथ कई वरिष्ठ नेता विधायक और कार्यकर्ता शामिल हैं। कांग्रेस की यह टीम हिंसास्थल का दौरा करेगी और इसकी रिपोर्ट पीसीसी को सौंपेगी।

पीएम मोदी की राह पर छत्तीसगढ़, विजन 2047 के लिए सीएम ने मांगे सुझाव

टीम का नेतृत्व कर रहे पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने रवाना होने से पहले ही कहा कि हम बलौदा बाजार में हुए घटनाक्रम की जांच के लिए जा रहे हैं। पहले गिरौदपुरी जाएंग और फिर बाद बलौदाबजार जाएंगे। पू्र्व मंत्री ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पूरे राज्य में कानून व्यवस्था दिनोंदिन खराब होती जा रही है। बेकसूर लोगों को जेल भेजा जा रहा है। पूर्व मंत्री ने बताया कि कांग्रेस द्वारा बनाई गई जांच टीम सभी बिंदुओं की अच्छे से जांच-पड़ताल कर इसकी रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौंपेगी।

chhattisgarh: आज से दिखेगा मानसून का असर, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

औरंगजेब से की सरकार की तुलना

मुगल शासक औरंगजेब से छत्तीसगढ़ सरकार की तुलना करते हुए डहरिया ने कहा, ‘बीजेपी सरकार में सतनामी समाज को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है। बेकसूरों को प्रताड़ित करने के मामले में सरकार औरंगजेब से भी आगे निकल गई है। राज्य में कहीं मॉब लींचिंग हो रही है तो कहीं लूट की घटनाएं। पूरे राज्य की कानून व्यवस्था खराब होते जा रही है।’

वहीं, राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं को लेकर हो रही साय सरकार की बैठक को लेकर कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी की सरकार शासन चलाने में पूरी तरह असफल साबित हुई है। राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब है। लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है, चारों ओर हाहाकार मची हुई है। उनके शासनकाल में सभी समाज के सभी लोग आक्रोशित हैं।