ग्वालियर। लोकसभा इलेक्शन में ग्वालियर लोकसभा सीट पर प्रत्याशी चयन को लेकर मंत्री प्रहलाद पटेल ने की रायशुमारी। मंत्री प्रहलाद पटेल ने इसे पार्टी की एक सामान्य लोकतांत्रिक प्रक्रिया बताई है। राय मशवरा लेना पार्टी की एक सामान्य प्रक्रिया है यह सब अनुशासन में होता है।
लोकसभा के लिए भारतीय जनता पार्टी का प्रत्याशी कौन हो ? इसके लिए सोमवार को पार्टी ने चुनिंदा कार्यकर्ताओं से रायशुमारी कराई। पार्टी ने ग्वालियर की रायशुमारी के लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल को भेजा था। उन्होंने वीआईपी सर्किट हाउस पर लगभग दो घंटे तक वन- टू-वन मुलाकात कर लोकसभा चुनाव के संभावित तीन- तीन प्रत्याशियों के नाम पर्ची पर लिखवाये।

राहुल गांधी की न्याय यात्रा पर प्रहलाद पटेल ने साधा निशाना

लक्ष्यहीन रास्ता कोई तय करें तो वह परिणाम देय नहीं होता है। मन में जब कोई राजनीतिक स्वार्थ हो , शायद अगर कोई पैदल यात्रा करते तो परिणाम जरूर मिलता। मुझे नहीं लगता, क्योंकि अपरिपक्वता के साथ गैर जिम्मेदारी के साथ, इतने राजनीतिक कद के साथ कोई टिप्पणी करता है ,तो समाज उसे स्वीकार नहीं करता।