ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में 25 फीट की गणेश प्रतिमा (Gwalior Ganesh idol accident) सड़क पर गड्ढे की वजह से गिरकर खंडित हो गई। शहर के शिंदे की छावनी खल्लासीपुरा में स्थापित होने जा रही प्रतिमा को समिति के सदस्य शनिवार रात 12 बजे जीवाजीगंज से लेकर निकले थे। 20 घंटे में वह इस विशाल प्रतिमा को केवल 2 किलोमीटर ही ला पाए। रविवार की रात 8 बजे नवाब साहब के कुएं के प्रतिमा को लेकर जाने वाले वाहन के गड्ढे की चपेट में आने से यह हादसा हो गया।
ग्वालियर में दर्दनाक हादसा, घर में फैला करंट, चपेट में आए पिता-पुत्र की मौके पर मौत
जानकारी के मुताबिक प्रतिमा की चपेट में आकर कुछ लोग घायल (Gwalior Ganesh idol accident) भी हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। घटना के बाद इलाके में हंगामा हो गया। गणेश प्रतिमा स्थापित करने वाली समिति के लोगों ने जाम लगाकर गड्ढे के लिए जिम्मेदारों पर एफआईआर करने की मांग करने लगे। करीब 2 घंटे तक हंगामा चला। इसके बाद पुलिस पहुंची और खंडित मूर्ति को विसर्जित कराने का इंतजाम किया। इसके साथ ही पुलिस ने उनकी मांगों पर जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
वहीं, मामले पर ऊर्जा मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर का कहना है कि शिंदे की छावनी की सड़क सही है, लेकिन जिस गड्ढे से हादसा हुआ है, यह किसी एजेंसी ने खुदाई की है। हमारी द्वारा गड्ढा खोदने वाली एजेंसी के बारे में पता लगाया जा रहा है।
बता दें, एक गाड़ीनुमा प्लेटफॉर्म का निर्माण कर उस पर 25 फीट ऊंची प्रतिमा ले जाई जा रही थी। समिति के सदस्य उसे जीवाजीगंज से खल्लासीपुरा ले जा रहे थे। 20 घंटे तक लगातार चलने के बाद समिति के सदस्य प्रतिमा को रविवार रात 8 बजे तक शिंदे की छावनी में नवाब साहब का कुआं तक ही लेकर आ पाए थे। बरसात में यहां की सड़क की हालत बेहद जर्जर हो गई है। जिसकी वजह से समिति के सदस्य प्रतिमा को यहां से बड़ी सावधानी से निकाल रहे थे। लेकिन, तभी एक गहरे गड्ढे में गाड़ी का पहिया आ गया, जिसमें मूर्ति एक तरफ झुकने लगी। इस दौरान कुछ लोगों ने मूर्ति को बचाने का प्रयास भी किया, लेकिन वजन इतना ज्यादा था कि वह उसे संभाल नहीं पाए।