भोपाल। भारत के हाईवे मैन कहे जाने वाले केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मध्यप्रदेश को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने भोपाल-कानपुर इकोनॉमिक कॉरिडोर को 4-लेन में अपग्रेड करने की घोषणा की है। भोपाल से विदिशा, विदिशा से ग्यारसपुर, सताईघाट से चौका, चौका से कैमाहा पैकेज के लिए भी 3589.4 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। इसके साथ ही केंद्र सरकार ने मंडला-नैनपुर मार्ग के लिए भी 592 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है। (Madhya Pradesh News)

केंद्रीय मंत्री इसके बारे में अपने एक्स हैंडल पर लिखा, ‘मध्य प्रदेश में भोपाल-कानपुर इकोनॉमिक कॉरिडोर को 4-लेन में अपग्रेड करने के लिए भोपाल से विदिशा, विदिशा से ग्यारसपुर, सताईघाट से चौका और चौका से कैमाहा पैकेजों के लिए 3589.4 करोड़ रुपए की लागत के साथ स्वीकृति दी गई है।’ (Madhya Pradesh News)

उन्होंने आगे लिखा, ‘इन परियोजनाओं का कनेक्टिविटी बढ़ाने, यात्रा के समय को कम करने, सड़क सुरक्षा को उन्नत करने और क्षेत्र के आर्थिक विकास में तेजी लाने के माध्यम से क्षेत्र के समग्र विकास के लिए सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।’

Indore Negligence: मोबाइल पर बात करने में मशगूल होना पड़ा भारी, ऊंची बिल्डिंग से गिरी युवती, राहगीरों ने पहुंचाया अस्पताल

सीएम ने जताया आभार

मध्यप्रदेश को विकास पथ की सौगात देने पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री गडकरी का आभार माना है। उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश सरकार बढ़ती रोड कनेक्टिविटी के जरिए विकास का नया अध्याय लिख रही है। भोपाल-कानपुर इकोनॉमिक कॉरिडोर के 4-लेन में अपग्रेडेशन से इस क्षेत्र के आर्थिक विकास को गति मिलेगी। यातायात सुगमता के साथ ही सड़क दुर्घटना में भी कमी आएगी। व्यापारिक गतिविधियों में तेजी आएगी और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।’

पूरा हुआ सरकार का वादा!

मध्यप्रदेश सरकार ने अपने संकल्प पत्र में बुंदेलखंड विकास पथ का ऐलान किया था। जो कि राजधानी भोपाल को बुंदेलखंड के जिलों से जोड़ने की एक अहम फोरलेन सड़क परियोजना है। इस परियोजना का उद्देश्य भोपाल से बुंदेलखंड के जिले सागर और छतरपुर तक कनेक्टिविटी को बेहतर बनाना है।

इस मंजूरी से जहां एक तरफ बुंदेलखंड विकास पथ के निर्माण में तेजी आएगी। वहीं, दूसरी तरफ सरकार के वादे को पूरा करने में सहायता मिलेगी। इस मार्ग से न केवल कनेक्टिविटी बेहतर होगी, बल्कि क्षेत्रीय आर्थिक विकास और व्यापारिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।

वहीं, मंडला से नैनपुर तक 46 किलोमीटर लंबे मार्ग को अपग्रेड करने के लिए 592 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई है। इससे इलाके में यातायात व्यवस्था दुरुस्त होगी।