भोपाल। मध्यप्रदेश के किसानों को प्रदेश की मोहन यादव सरकार बड़ी सौगात देने जा रही है। सरकार जल्द ही 52 हजार सोलर सिंचाई पंप लगाने जा रही है, जिससे किसानों को सिंचाई के लिए बिजली मिलेगी। वहीं, सरकार पर बिजली पर दी जाने वाली सब्सिडी के बोझ से राहत मिलेगी। यह पंप करीब 250 मेगावाट बिजली पैदा करेंगे, जिससे किसानों को बिजली कटौती से भी राहत मिलेगी। (Mohan Yadav Government)
Balaghat News : बालाघाट में भीषण सड़क हादसा, अचानक अनियंत्रित होकर पलटा CRPF जवानों का वाहन, एक की मौत
साल के अंत तक हो जाएगा काम शुरू
इस योजना के अंतर्गत किसानों को सोलर पंप लगाने के लिए उसकी कुल लागत का सिर्फ 40 फीसदी ही देना होगा। बाकी 60 फीसदी केंद्र और राज्य सरकार सब्सिडी के रूप में देगी। सोलर पंपों के लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं। माना जा रहा है कि इस साल के अंत तक पंप लगाने का कार्य शुरू हो जाएगा। (Mohan Yadav Government)
टेंडर हुए जारी
इन सोलर पंपो से उन किसानों को फायदा होगा जिन्हें केवल रात के ही समय मिलती है। इस योजना से अब दिन के समय भी सोलर पंपों के जरिए किसान सिंचाई कर सकते हैं। ऊर्जा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक टेंडर जारी कर दिए गए हैं। अगर सब कुछ ठीक रहता है तो हम इस साल के अंत तक पंप लगाना शुरू कर देंगे।
मिलेगी इतने साल की गारंटी
किसानों को इन सोलर पंपों का वितरण पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर होगा। पंपो पर 5 साल की वारंटी भी मिलेगी। मिली जानकारी के मुताबिक वर्तमान में औसतन 5 हॉर्स पावर के हर कृषि पंप के लिए सरकार हर वर्ष करीब 50 हजार रुपये की सब्सिडी देती है।
सोलर पंप लगने के बाद इन किसानों को किसी सब्सिडी की जरुरत नहीं होगी। इस तरह मौजूदा समय में सरकार इन पंपों पर जो 30 फीसदी एकमुश्त छूट दे रही है, वह दो साल के भीतर ही वसूल हो जाएगी। ये पंप ग्रिड से नहीं जुड़े होंगे और स्वतंत्र सोलर पंप होंगे, इस वजह से किसानों को फ्री में बिजली मिलेगी।