ग्वालियर। कांग्रेस से बागी होकर भाजपा में शामिल हुए विधायक रामनिवास रावत ने कांग्रेस को खुला ऑफर दिया है। उन्होंने कहा कांग्रेस चाहे तो उनके विरुद्ध कार्रवाई कर सकती है। रामनिवास रावत से जब सवाल किया गया कि क्या जल्द आपकी विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव होगा। इस सवाल के जवाब में रामनिवास रावत ने कहा मेरी सीट पर फिलहाल उपचुनाव नहीं है क्योंकि मैंने अभी अपनी विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा नहीं दिया है। Ramniwas Rawat BJP

अब कांग्रेस में वापसी की कोई संभावना नहीं

उन्होंने अपने इस्तीफे को लेकर भी दो टूक शब्दों में कहा कि समय आने पर वह अपनी विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे देंगे। रामनिवास रावत पार्टी के डिसीजन का भी इंतजार कर रहे हैं। रामनिवास रावत ने सीधे शब्दों में कांग्रेस को यह कह दिया कि अब कांग्रेस में वापसी की कोई संभावना नहीं है। क्योंकि बात अब बहुत आगे निकल चुकी है। उनका व्यवहार बिल्कुल ठीक नहीं है।Ramniwas Rawat BJP

उन्हें फुर्सत ही नहीं है, किसी व्यक्ति को देखने की

हमारा कहना यह था कि आप कार्यकर्ताओं को पूछिए, कार्यकर्ताओं को महत्व दीजिए, कार्यकर्ताओं को आगे बढाइये, कांग्रेस में कार्यकर्ताओं का स्थान नहीं है, वहां फ्रेंचाइजी चलाई जा रही है, फ्रेंचाइजी के माध्यम से वह पार्टी चला रहे हैं उन्हें फुर्सत ही नहीं है, किसी व्यक्ति को देखने की। अब वे बीजेपी में सम्मिलित हो चुके हैं। अब भारतीय जनता पार्टी के सदस्य बन चुके हैं, लोक सभा इलेक्शन में जनता ने बीजेपी का साथ दिया। Ramniwas Rawat BJP

29 की 29 सीटें BJP ने जीती

मध्य प्रदेश के इतिहास में पहली बार 29 की 29 सीटें BJP ने जीती। उन्होंने कहा कि अब मैं भारतीय जनता पार्टी में हूं और बीजेपी में ही रहूंगा। Ramniwas Rawat BJP