भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार (CM Mohan Yadav) ने रक्षाबंधन पर्व को धूमधाम से मनाने का फैसला किया है। इसी क्रम में आज (9 अगस्त) से लेकर 15 अगस्त तक राज्य स्तर कई कार्यक्रम होंगे, जिसमें सीएम डॉ. मोहन यादव महिलाओ से संवाद करेंगे।
सीएम हाउस (CM Mohan Yadav) में आज रानी दुर्गावती महिला सरपंच सम्मेलन का आयोजन होगा। जिसमें सीएम मोहन यादव भी सम्मिलित होंगे। इस सम्मेलन में प्रदेशभर की महिला सरपंच शामिल होंगी। 10 अगस्त को रक्षाबंधन कार्यक्रम होगा जो कि प्रदेश के 25 हजार से ज्यादा स्थानों पर आयोजित होगा।
भारतीय हॉकी टीम ने ओलंपिक मे जीता कांस्य, CM मोहन यादव ने दी बधाई
बारिश के मौसम को देखते हुए 9 से 15 अगस्त के बीच होने वाले अधिकांश कार्यक्रमों का आयोजन सीएम निवास और रवीन्द्र भवन में होंगे। इसके मद्देनजर संबंधित विभागों को निर्देश दिए हैं कि कार्यक्रम जो लोग लाए गए हैं वो ऐसे हों जो सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व करते हों। इसके साथ ही कार्यक्रम स्थल पर पार्किंग और मेडिकल सुविधा समेत अन्य व्यवस्थाओं का ध्यान रखने के लिए भी कहा है।
इन कार्यक्रमों की थीम रक्षाबंधन और सावन उत्सव पर केंद्रित होगी। इस दौरान एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधरोपण भी किया जाएगा। आयोजन में शामिल होने वाली महिलाओं, किशोर बालिकाओं को शासकीय हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे।
विजयपुर से देंगे करोड़ों की सौगात
सीएम यादव 10 अगस्त को उपचुनाव वाले विजयपुर से लाडली बहनों के खातों में 1900 करोड़ रुपये की राशि भेजेंगे। सीएम डॉ. यादव के मुताबिक प्रदेश के 25 हजार से ज्यादा स्थानों पर एक साथ कार्यक्रम सार्वजनिक रूप से मनाया जाएगा। इस दौरान सीएम सिंगल क्लिक से बहनों के खातों में राशि ट्रांसफर करेंगे।
- इसके बाद 11 अगस्त को रवींद्र भवन में कॉलेज और एनसीसी-एनएसएस बालिकाओं से संवाद कार्यक्रम होगा।
- 12 अगस्त को रवींद्र भवन में देवी अहिल्याबाई शहरी क्षेत्र महिला महापौर, अध्यक्ष एवं पार्षद सम्मेलन होगा।
- 13 अगस्त को प्रदेश की महिला उद्योगपति सम्मेलन होंगे। यह कार्यक्रम कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में होगा।