उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में शुक्रवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां के नागदा में शुक्रवार तड़के साढ़े पांच बजे कार (इनोवा) और टैंकर की टक्कर हो गई। इस हादसे में कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक मृतक इंदौर के रहने वाले थे जो कि राजस्थान अजमेर से जियारत करके लौट रहे थे। इस दौरान जावरा-नागदा रोड पर बेड़ावन्या गांव के नजदीक यह दुर्घटना हो गई। (ujjain road accident)

कार के उड़े परखच्चे

टैंकर और कार के बीच हुई यह टक्कर भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार चला रहे ड्राइवर के शव को निकालने के लिए कार को कटर से काटना पड़ा। वहीं, जिस टैंकर से कार की टक्कर हुई थी उसे रोड से हटाने के लिए क्रेन की मदद लेनी पड़ी। हादसे में कार में सवार ऐजाज को कोई गंभीर चोट नहीं आई है। एजाज ने बताया कि हम आठ लोग इंदौर से 23 अक्टूबर को अजमेर के लिए निकले थे। शुक्रवार की सुबह अजमेर से वापस आते समय एक पेट्रोल टैंकर और ट्रक हमारी कार के पीछे थे। कुछ देर बाद टैंकर ने हमारी कार को ओवरटेक किया जिसमें गाड़ी टैंकर से टकरा गई। (ujjain road accident)

रीवा में दंपति के साथ दरिंदगी, पति को पेड़ से बांध पत्नी से किया गैंगरेप, वीडियो भी बनाया

इन लोगों की गई जान

इस भीषण हादसे में इमरान (40), आसिफ (35), अब्दुल मन्नान और समीर खान की मौत हो गई। वहीं जुबैर, समीर और ओसामा गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी इंदौर के रहने वाले हैं।

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

मृतक आसिफ (36 साल) जो कि इंदौर में बड़े भाई तौसीफ के साथ आर्टिफिशियल ज्वेलरी का काम करता था, उसकी आड़ा बाजार में दुकान है। तौसीफ शादीशुदा है और उसके दो बेटे हैं। इससे डेढ़ महीने पहले उसके पिता की भी मौत हुई थी। वहीं मृतक इमरान (40 वर्ष) पांच भाइयों में सबसे छोटा है। वह भी शादीशुदा है और उसकी दो बेटी, एक बेटा है। बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है।