भोपाल। निर्वाचन आयोग महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनावों के साथ देश के 13 राज्यों की 49 विधानसभा और 3 लोकसभा सीटों पर उपचुनाव भी होना है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार इसे लेकर आज दोपहर साढ़े तीन बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। (MP-CG assembly by-polls)

एमपी-छत्तीसगढ़ की इन सीटों पर होना है उपचुनाव

मध्यप्रदेश में बुधनी और विजयपुर जबकि छत्तीसगढ़ में रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है। निर्वाचन आयोग आज इन सीटों पर भी चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है। सीहोर जिले की बुधनी सीट शिवराज सिंह चौहान के लोकसभा चुनाव लड़ने की वजह से खाली हुई थी, वहीं श्योपुर की विजयपुर सीट रामनिवास रावत के विधायिकी से इस्तीफा देने के बाद खाली रिक्त हो गई थी। (MP-CG assembly by-polls)

कैलाश विजयवर्गीय ने सीएम मोहन यादव के सामने फिर उठाया नशे का मुद्दा, बोले – ‘चोरों की मां को भी पकड़िए’

बात करें छत्तीसगढ़ की रायपुर दक्षिण सीट की तो बृजमोहन अग्रवाल के लोकसभा चुनाव जीतने से ये सीट खाली हो गई थी। इन तीनों ही सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सत्ताधारी दल बीजेपी और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।

विजयपुर से बीजेपी प्रत्याशी फाइनल

बीजेपी ने विजयपुर सीट से अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। वन मंत्री रामनिवास रावत यहां से बीजेपी के प्रत्याशी होंगे। सोमवार को हुई बीजेपी चुनाव समिति की बैठक में उनके नाम पर सहमति बनी है। वहीं, बुधनी विधानसभा सीट पर प्रत्याशी के नाम के लिए पैनल बनेगा। बैठक में संभावित नामों पर चर्चा हुई।

कांग्रेस को मजबूत चेहरे की तलाश

दूसरी कांग्रेस चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले कांग्रेस 14 से 16 अक्टूबर तक विचार मंथन करेगी। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी विजयपुर विधानसभा सीट में दो दिनों तक रहकर मजबूत उम्मीदवार के चयन को लेकर स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे। बुधनी में अरुण यादव और सज्जन सिंह वर्मा मीटिंग करेंगे।

वहीं, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट पर बीजेपी ने तीन नाम फाइनल कर लिए हैं। इन नामों को दिल्ली भेजा जाएगा, जहां प्रत्याशी के नाम पर मुहर लगेगी। रविवार देर रात रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में इसे लेकर बैठक हुई थी। जिसमें पार्टी के इंटरनल सर्वे में तय हुए फाइनल नामों पर चर्चा हुई। ये नाम हैं – सुनील सोनी, संजय श्रीवास्तव, केदार गुप्ता, मीनल चौबे, नंदन जैन और सुभाष तिवारी इन्हीं में से 3 नाम तय हुए हैं जिनमें से किसी एक को आलाकमान की मंजूरी के बाद प्रत्याशी बनाया जाएगा।