इंदौर। उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर परिसर के बाद इंदौर के देवी अहिल्या बाई इंटरनेशनल एयरपोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिसके बाद एयरपोर्ट सहित पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। साथ ही आने-जाने वाली फ्लाइट्स में सुरक्षा एजेंसियां लगातार जांच कर रही हैं। (Indore Airport)

शुक्रवार को एयरपोर्ट के सिक्योरिटी इंचार्ज की आईडी पर आए ईमेल में एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। ईमेल में लिखा था, ‘याद रखना हम दुनिया के ताकतवर देशों से अकेले लड़ रहे हैं। आप भी अपनी तैयारी रखें।’ (Indore Airport)

सिंग्रामपुर में मोहन सरकार…कुछ देर में शुरू होगी कैबिनेट मीटिंग, लिए जाएंगे अहम फैसले

ईमेल के बाद इंचार्ज ने तुरंत ही इसकी जानकारी एरोड्रम थाना पुलिस को दी। पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया और सुरक्षा व अन्य एजेंसियों को इस बारे में अलर्ट कर दिया है। एयरपोर्ट की सुरक्षा से संबंधित होने की वजह से प्रबंधन ने इस खबर को शुक्रवार को सार्वजनिक नहीं किया था।

बता दें कि बीते 10 महीने में इंदौर एयरपोर्ट को मिली यह पांचवी धमकी है। इससे पहले इसी साल 29 अप्रैल, 18 मई, 18 जून, 20 जून और 4 सितंबर को भी एयरपोर्ट को धमकी मिली थी। एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे जनरल शिवा मेल आईडी से आया था। जिसमें एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। मामले में पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 351(4) के तहत मामला दर्ज किया है।

महाकाल मंदिर को मिल चुकी है धमकी

तीन पहले उज्जैन के महाकाल मंदिर समेत कुछ रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। राजस्थान के हनुमानगढ़ रेलवे स्टेशन सुपरिटेंडेंट को मिले धमकी भरा लेटर मिला था। जिसमें एमपी-राजस्थान के रेलवे स्टेशन और महाकाल मंदिर में ब्लास्ट करने की बात कही गई थी। धमकी देने वाले ने खुद को जैश-ए-मोहम्मद का जम्मू-कश्मीर एरिया कमांडर मोहम्मद सलीम अंसारी बताया था। इस धमकी के बाद महाकाल मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।