ग्वालियर (Gwalior)। अंचल के बीएड कॉलेज मान्यता फर्जीवाड़ा मामले में अब जांच सीबीआई करेगी। हाईकोर्ट के आदेश पर इसकी प्राथमिक जांच शुरू कर दी गई है, जिसके तहत सीबीआई ने जीवाजी यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार को पत्र लिखकर इसकी जानकारी मांगी है। B. Ed Scam
दरअसल, अंचल के प्राइवेट बीएड कॉलेज की जांच पहली बार सीबीआई करेगी। B. Ed कॉलेज में लगातार गड़बड़ियों की शिकायत यूनिवर्सिटी और उच्च शिक्षा विभाग में पहुंच रही थी, लेकिन कोई सख्त कार्रवाई देखने नहीं मिली। इसको लेकर कुछ समय पहले एसटीएफ ने भी 6 कॉलेज के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। B. Ed Scam
एसटीएफ ने दर्ज की थी एफआईआर
इन कॉलेजों ने एनसीटीई में फर्जी एफडीआर जमा की थी साथ ही भवन संबंधी दस्तावेजों में भी गड़बड़ियां की थी। इसके बाद एसटीएफ ने बीती 29 मई को FIR दर्ज की थी। ऐसे में अब हाई कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई निजी B. Ed कॉलेजों की जांच करेगी। इसमें 6 कॉलेज में बीएड, M. Ed कोर्स के साथ ही अन्य कोर्स भी संचालित किया जा रहे हैं। B. Ed Scam
मांगी रिजल्ट की जानकारी
ऐसे में सीबीआई ने कॉलेज की बीएड M. Ed और अन्य कोर्सों की सत्र 2021-22 और 2022-23 की संबद्धता सर्टिफिकेट, बिल्डिंग इंफ्रास्ट्रक्चर और भवन निरीक्षण की रिपोर्ट फोटोग्राफ के साथ एडमिशन रिकॉर्ड नामांकित छात्रों के B. Ed, M. Ed के रिजल्ट की जानकारी मांगी है कॉलेज की बात की जाए तो इनमें राधावल्लभ कॉलेज रतवई, एमपीएस शिक्षा महाविद्यालय, सनराइज इंस्टीट्यूट ऑफ़ एजुकेशन, सीआरएम इंस्टीट्यूट, बालाजी इंस्टिट्यूट ऑफ़ प्रोफेशनल स्टडीज, बोस्टन कॉलेज ऑफ़ प्रोफेशनल स्टडीज शामिल है। B. Ed Scam
गौरतलब है कि अब बीएड कॉलेज की जांच सीबीआई द्वारा करने से उम्मीद की जा रही है कि इनसे जुड़ी बड़ी गड़बड़ियों के खुलासे हो सकते हैं। B. Ed Scam