भोपाल। मध्यप्रदेश (CM Dr. Mohan Yadav) के सभी बीजेपी विधायक अब हफ्ते में दो दिन राजधानी में रहेंगे। सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि अब राज्य का प्रत्येक BJP MLA हफ्ते में दो दिन (सोमवार और मंगलवार) भोपाल में रहेगा।
सीएम (CM Dr. Mohan Yadav) ने कहा कि यहां रुककर वो अपने विधानसभा क्षेत्रों के रोडमैप पर होने वाले काम के बारे में जानकारी देंगे। इससे धीमी पड़े कामों में तेजी आएगी। इसी के साथ सीएम ने मंत्रियों से भी कहा कि वह विधायकों से मिले और उनकी बातों को प्रमुखता से सुनें।
सागर में शिवलिंग बना रहे मासूमों पर गिरी दीवार, 8 की मौत, CM ने किया मुआवजे का ऐलान
बता दें कि सीएम ने अपने मंत्रियों को पहले ही निर्देश दे रखे हैं कि वे सोमवार और मंगलवार को भोपाल में रहेंगे। इसके बाद वह जिले या फिर अपने विधानसभा एरिया का दौरा करेंगे।
दरअसल, कैबिनेट की बैठक अमूमन सोमवार और मंगलवार के दिन होती है। ऐसे में मंत्रियों के लिए सीएम ने यह व्यवस्था लागू की गई थी। इस बीच मंत्रियों की राजधानी में मौजूदगी को देखते हुए सीएम की ओर से विधायकों को भी दो दिन भोपाल में रहने का निर्देश दिए गए हैं।
अधिकारियों को निर्देश
इस नई व्यवस्था के तहत विधायकों के भोपाल में दो दिन रहने के दौरान उनके क्षेत्रों के मुद्दों को लेकर मंत्रालय और डायरेक्टोरेट के अफसरों को भी उनकी बातें सुनने के निर्देश दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि सीएम की ओर से मौखिक निर्देश के बाद अब बीजेपी विधायक हर सोमवार और मंगलवार को अपने क्षेत्र के रोडमैप और अन्य कामों को लेकर भोपाल में रुकेंगे।
संभागवार बैठक में उठा था मुद्दा
सीएम मोहन यादव ने पिछले महीने विधायकों के साथ जो संभागवार बैठकें हुई थीं, उसे यह व्यवस्था लागू की थी। दरअसल, इन बैठकों के दौरान कई विधायकों ने मंत्रियों से मुलाकात न हो पाने और तवज्जो न दिय़े जाने का मु्द्दा उठाया था। जिसके बाद सीएम यादव ने मंत्रियों को भी कहा कि विधायकों की सुनें और विधायकों को भी सोमवार व मंगलवार राजधानी में रुककर विधानसभा क्षेत्र में विकास के काम करवाने के लिए कहा था।