भोपाल। मध्यप्रदेश में अब 24 घंटे मॉले, रेस्टोरेंट, मार्केट और आईटी सेंटर खुले रहेंगे। प्रदेश की मोहन यादव सरकार (Mohan Yadav Goverment) ने श्रम विभाग के प्रस्ताव पर अपनी सहमति दे दी है। यह सुविधा अभी केवल इंडस्ट्रीयल एरिया और नगर निगमों में ही मिलेगी। कुछ दिनों में इसका नोटिफिकेशन भी जारी हो जाएगा।
इसी के साथ इस व्यवस्था को लागू करने वाला मध्यप्रदेश (Mohan Yadav Goverment) देश का सातवां राज्य भी बन गया है। इससे पहले महाराष्ट्र, कर्नाटक, उत्तराखंड, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और तेलंगाना में ही मॉल, रेस्टारेंट, आईटी सेक्टर, मुख्य मार्केट और बिजनेस सेंटर 24 घंटे ओपन रहते हैं।
‘पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा’ की शुुरुआत, सीएम मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी
इंदौर और भोपाल में सबसे पहले लागू होगी व्यवस्था
राज्य के श्रम मंत्रालय द्वारा इस प्रस्ताव को तैयार किए जाने के बाद सबसे पहले भोपाल और इंदौर जैसी मेट्रो सिटीज में यह व्यवस्था लागू की जाएगी। इसके बाद इसे एमपी के सभी महानगरों और नगर निगमों में लागू किया जाएगा। बता दें कि इसे लेकर श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल ने मई महीने में ही सीएम मोहन यादव के साथ मीटिंग करके उनकी सहमति ले ली थी। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के खत्म होने के बाद अब राज्य सरकार ने इसे लागू करने का निर्णय लिया है।
Bandhavgarh Tiger Reserve: टिकट की ‘कालाबाज़ारी’ का काला सच !
इस वजह से लिया फैसला
मध्यप्रदेश सरकार ने यह व्यवस्था लागू करने का फैसला राज्य की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए लिया है। साल 2023-24 में राज्य की जीएसटी ग्रोथ 30 फीसदी थी। जिसके इस व्यवस्था के लागू होने के बाद बढ़ने के आसार है। इसके साथ ही 24 घंटे मॉल और मार्केट खुले रहने से कमर्शियल एक्टीविटीज भी बढ़ेगीं। व्यापारियों को फायदा होगा, रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
पश्चिम मध्य रेलवे ने रद्द कर किया रूट डायवर्जन, जबलपुर से बनकर जाने वाली ट्रेनें भी रद्द