पन्ना, विजय तिवारी। जिले के पुलिस के हाँथ आज एक और बड़ी सफलता हाँथ लगी है और पुलिस ने अन्तर्राज्यीय शातिर चोर गिरोह के 03 सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है जिनसे पन्ना शहर मे हुई आधा दर्जन चोरियों का खुलासा भी हुआ। बता दें कि पुलिस ने इन आरोपियों के कब्जे से 90 ग्राम सोने व 600 ग्राम चांदी के आभूषण कीमती 6 लाख 80 हजार रूपये के व एक लाख नगदी सहित घटना मे प्रयुक्त एक आई-10 कार कीमती करीब 05 लाख, एक होन्डा एम एच कार कीमती करीब 04 लाख रुपये सहित कुल मशरूका 16 लाख 81 हजार रुपये का जब्त किया है। एसपी ने बताया कि यह गिरोह 5 से 6 दिन पूर्व घरों की रैकी किया करते थे और घरों को चिन्हित किया करते थे। अगर घर सूना और ताला लगा मिला तो ताला तोड़ कर घटना को अंजाम देते थे।
पन्ना पुलिस ने अन्तर्राज्यीय शातिर चोर गिरोह के 03 सक्रिय सदस्यों को किया गिरफ्तार
पन्ना शहर मे हुई आधा दर्जन चोरियों का किया गया खुलासा
आरोपियों के कब्जे से मामलों मे चोरी गये सोने-चांदी के जेवरात व नगदी जब्त
एक आई-10 कार, एक होन्डा एमएच कार कीमती सहित कुल मशरूका 16 लाख 81 हजार रुपये का मशरूका जब्त
बता दें कि पन्ना जिले के विभिन्न थानों में हरियालियों के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि उनके सूने मकान में ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने सोने चांदी के जेवरात व नगदी चोरी की है जिस पर पन्ना जिले के विभिन्न स्थानों में मामला पंजीबद्ध कर चोरों की तलाश शुरू की गई। वहीं पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया। उक्त टीम के द्वारा शहर के बाहर लगे लगभग ढाई सौ सीसीटीवी कैमरा को खंगाला गया जिसकी मदद से एक संदिग्ध आई- 10 कार को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा और उसमें बैठे 3 लोगों से अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की, जिसमे आरोपियों ने विभिन्न जिलों सहित पन्ना जिले में चोरी की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया।