पन्ना। बाघों के साथ वन्यजीवों से गुलजार है बाघ और वन्यजीव आये दिन सड़कों और रियायसी इलाकों में दिखते रहते है वही पन्ना टाइगर रिजर्व के कोर क्षेत्र मे बाघों के पर्यटकों को खूब दीदार हो रहे हैं। सैकड़ों पर्यटकों को प्रतिदिन बाघ और वन्यजीव, पक्षी, वल्चर पर्यटकों को रोमांचित करते हैं और आकर्षित होकर देश विदेश से पर्यटक वन्य जीव पन्ना टाइगर रिजर्व पहुंच रहे हैं।
वहीं, आज पन्ना टाइगर रिजर्व के मंडला गेट के पास नेशनल हाइवे-39 मंडला घाटी में राहगीरों को बाघ के साथ भालू भी दिखा यह बाघ और भालू ने लंबे समय तक राहगीरों को अपने दीदार कराए वहीं पन्ना की ओर आ रही पन्ना की राजकुमारी कृष्णा कुमारी ने बाघ और भालू को देखा और यह सड़क क्रॉस करते हुए बाघ का रोमांचित करने वाला वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। उन्होंने बताया कि नेशनल हाइवे-39 मंडला घाटी में कई राहगीरों ने रुककर बाघ को देखा साथ ही भालू को भी रोड के करीब ही देखा यह एक रोमांचित और आकर्षक पल रहा।
मंडला घाटी में वनराज के साथ वयस्क भालू के हुए राहगीरों को दीदार।
पन्ना राजकुमारी कृष्णा कुमारी ने सांझा किया रोमांचित करने वाले वीडियो।
सड़क क्रॉस करते दिखा पर्यटकों को बाघ।