भोपाल। मध्यप्रदेश में तबादलों का दौर जारी है।24 घंटे के अंदर ही एक बार फिर अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है। बुधवार देर रात सात आईपीएस अधिकारियों के बाद गुरुवार रात राज्य पुलिस सेवा के सात अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। गृह विभाग के आदेश के मुताबिक इस लिस्ट में आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) के पुलिस अधीक्षकों (एसपी) समेत सहायक पुलिस महानिरीक्षक रैंक के अधिकारी शामिल हैं। (MP Police Officer Transfer)
- दिनेश कुमार कौशल को एसपी, पीटीएस (सागर) से हटाकर जोनल पुलिस अधीक्षक, विशेष शाखा, रीवा भेजा गया है।
- जितेंद्र सिंह को एसपी, साइबर (इंदौर) से हटाकर एसपी, एटीएस (इंदौर) की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
- गोपाल सिंह धाकड़ को एसपी, विपुस्था, लोकायुक्त संगठन (रीवा) से हटाकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुरैना) बनाया है।
- अरविंद सिंह ठाकुर को मौजूदा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुरैना) एसपी से हटाकर ईओडब्लू (रीवा) की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
- एसपी, ईओडब्लू (ग्वालियर) बिट्टू सहगल को उप सेनानी, 13वीं वाहिनी विसबल, ग्वालियर बनाया गया है।
- दिलीप सिंह तोमर को सहायक पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस मुख्यालय (भोपाल) से हटाकर पुलिस अधीक्षक एसपी, ईओडब्लू (ग्वालियर) बनाया गया है।
- देवेंद्र कुमार यादव को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नक्सल ऑपरेशन (बालाघाट) हटाकर एसपी ईओडब्लू (सागर) की जिम्मेदारी सौंपी गई है। (MP Police Officer Transfer)
MP में आधी रात को सात IPS अफसरों के हुए ट्रांसफर, इंदौर पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता बने CM के OSD
मंगलवार को भी चली थी तबादला एक्सप्रेस
इससे पहले मंगलवार आधी रात को बड़ी प्राशसनिक सर्जरी हुई। सीएम के ओएसडी समेत सात आईपीएस अफसरों के तबादले हुए थे। देर रात करीब एक बजे गृह विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक सीएम के OSD बदल दिए गए थे। इंदौर पुलिस के कमिश्नर राकेश गुप्ता को इस पद पर पदस्थ किया गया है। दरअसल, वर्तमान ओएडी राजेश हिंगणकर 31 अक्टूबर को रिटायर हो रहे हैं। वो 19 फरवरी 2024 को मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव के ओएसडी बनाए गए थे। (MP Police Officer Transfer)
उमेश जोगा को मिली ये जिम्मेदारी
गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक अपर परिवहन आयुक्त ग्वालियर उमेश जोगा को उज्जैन जोन का अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) बनाया गया है। वहीं, संतोष कुमार सिंह को पुलिस महानिरीक्षक, उज्जैन जोन को इंदौर का पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। (Madhya Pradesh News)
जबलपुर एसपी का हुआ तबादला
गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक जबलपुर एसपी आदित्य प्रताप सिंह को एआईजी, पुलिस हेडक्वार्टर भोपाल भेजा गया है। वहीं जगदीश डाबर का ट्रांसफर पुलिस उपायुक्त पुलिस मुख्यालय इंदौर से बड़वानी के एसपी पद पर किया गया है। देवास एसपी संपत उपाध्याय को जबलपुर का एसपी बनाया गया है। बड़वानी के एसपी पुनीत गेहलोत को देवास का एसपी बनाया गया है।
राकेश गुप्ता को सीएम का ओएसडी बनाए जाने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। लेकिन कहा जा रहा है मुख्यमंत्री प्रदेश की कानून व्यवस्था को और दुरुस्त करना चाहते हैं इसी के चलते उन्होंने गुप्ता उन्हें अपनी टीम में शामिल कर क़ानून व्यवस्था को और बेहतर बनाना चाहते हैं।