रायपुर। नागपुर से कोलकाता जा रही इंडिगो फ्लाइट में बम होने की सूचना मिलने पर रायपुर में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। इस मामले में क्राइम ब्रांच ने बम की सूचना देने वाले यात्री निमेष मंडल को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, फ्लाइट में सवार निमेष ने ही क्रू मेंबर को बम होने की बात कही थी। जिसके बाद क्रू मेंबर द्वारा इसकी सूचना पायलट को दी गई। पायलट ने ATC के जरिए रायपुर एयरपोर्ट से संपर्क कर इमरजेंसी लैंडिंग की परमिशन मांगी। इजाजत मिलने के बाद फ्लाइट को डायवर्ट कर रायपुर एयरपोर्ट पर उतारा गया। (Raipur Flight Landing)
पूछताछ कर रही पुलिस
सूचना देने वाले युवक को हिरासत में लेकर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। बता दें कि अक्टूबर में छत्तीसगढ़ समेत देश के अन्य राज्यों में 90 से ज्यादा विमानों में बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। बाद में ये सभी झूठी साबित हुईं। बता दें कि इन धमकियों के चलते 200 करोड़ रुपए तक का घाटा हुआ था। (Raipur Flight Landing)
छत्तीसगढ़ में आज से होगी MSP पर धान की खरीदी, CM साय बोले – ‘हमारा लक्ष्य अन्नदाताओं का एक-एक दाना खरीदना’
क्या है पूरा मामला?
नागपुर-कलकत्ता इंडिगो फ्लाइट संख्या 6E812 में बम होने की सूचना मिलने पर तुरंत रायपुर एयरपोर्ट पर उसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। इसके बाद सभी यात्रियों को भी एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारा गया। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए करीब 4 घंटे तक एयरक्राफ्ट की जांच की गई, लेकिन कोई बम बरामद नहीं हुआ। इसके बाद पुलिस ने सूचना देने वाले यात्री को हिरासत में ले लिया। कहा जा रहा है कि इस मामले में यात्री पर एविएशन एक्ट के तहत कार्रवाई की जा सकती है।
इस मामले में माना थाना के प्रभारी बी. गौतम ने बताया कि पूछताछ के लिए यात्री निमेष मंडल को लेजाया गया है। उससे पूछताछ के बाद ही पूरे मामले की जानकारी सामने आएगी। वहीं इस घटनाक्रम की वजह से कई उड़ानें भी प्रभावित रहीं।