शहडोल। जनजातीय गौरव भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर आज देशभर में आयोजन हो रहे हैं। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के शहडोल में भी कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, राज्यपाल मंगू भाई पटेल, जनजातीय कार्य मंत्री कुंवर विजय शाह सहित स्थानीय विधायक और जनप्रतिनिधि शामिल हुए। (Tribal Pride Day)

शहडोल को दी करोड़ों की सौगात

इस दौरान सीएम मोहन ने कहा कि बाण सागर का पानी शहडोल जिले को सिंचाई और पीने के लिए मिलेगा। इसके साथ ही शहर में हेलीपैड और हवाई पट्टी का भी काम कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में 1 करोड़ 21 लाख से ज्यादा जनजाति है, जो कि हमारे लिए गर्व की बात है। आज 161 करोड़ के नए भूमि पूजन कर रहा हूं। (Tribal Pride Day)

Guru Nanak Jayanti 2024 : गुरुद्वारा पहुंचकर CM मोहन यादव ने टेका मत्था, बोले – ‘अखंड भारत के प्रणेता थे गुरुनानक’

पीएम ने दो संग्रहालयों का किया वर्चुअल लोकार्पण

शहडोल में बिरसा मुंडा की जयंती पर आयोजित राष्ट्रीय जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअली शामिल हुए। इस दौरान पीएम ने छिंदवाड़ा के बादल भोई जनजातीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संग्रहालय और जबलपुर के राजा शंकर शाह, रघुनाथ शाह स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संग्रहालय का वर्चुअल लोकार्पण किया। पीएम मोदी ने कहा कि आजादी की लड़ाई में मध्यप्रदेश के बादल भोई, राजा शंकर शाह, कुंवर रघुनाथ शाह और टंट्या भील जैसे आजादी के असंख्य जनजातीय रणबांकुरों को कोई भुला नहीं सकता।

वहीं, सीएम मोहन यादव ने कहा कि आज भी अगर कोई हमारी प्राचीन संस्कृति को संजोकर रखता है, तो वो हमारा जनजातीय समाज है। उन्होंने आगे कहा, ‘सच्चे अर्थों में 15 नवंबर को जनजातियों के अपने गौरव का दिवस मनाने का काम किसी ने किया है, तो आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने किया है।’

राज्यपाल मंगू भाई पटेल भी हुए शामिल

राज्यपाल मंगू भाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शहडोल में आयोजित जनजातीय गौरव दिवस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने 229.66 करोड़ रूपए की लागत के 76 विभिन्न विकास कार्यों का भूमि-पूजन और लोकार्पण किया गया। समारोह में लोक कलाकारों ने पारंपरिक लोक नृत्य गुदुम्ब, शैला, करमा, रीना की प्रस्तुतियां दीं। इस दौरान विभिन्न विभागों की विकास प्रदर्शनी भी लगाई गईं।