भोपाल। मध्यप्रदेश (MP News) के कई आईएएस ऑफिसर साइबर ठगों के निशाने पर हैं। बीते दो दिनों में राज्य के 6 कलेक्टरों के नाम पर फ्रॉड करने की कोशिश की गई है। ये कलेक्टर जबलपुर, धार, सिवनी, उमरिया, शहडोल और शिवपुरी के हैं। इनमें से जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना के नाम पर तो 25 हजार रुपये की ठगी तक हो गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक साइबर सेल सभी मामलों की जांच कर रही है। वहीं कलेक्टर की ओर से भी लोगों से इस तरह के किसी भी फ्रॉड से बचने के लिए सावधानी बरतने की अपील की गई है। बता दें कि जबलपुर कलेक्टर का पहले भी फेसबुक अकाउंट हैक हो चुका है। उनसे पहले लोकनिर्माण मंत्री राकेश सिंह के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगी करने की कोशिश की जा चुकी है।
कांग्रेस कार्यालय में लगे ‘नो एंट्री’ के बोर्ड पर मचा बवाल, बीजेपी बोली – ‘पार्ट टाइम अध्यक्ष की , पार्ट टाइम कांग्रेस….’
कलेक्टर के नाम से ठगी
बुधवार, 7 अगस्त (MP News) को साइबर ठगों ने जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना के नाम से उनके रिश्तेदार से 25 हजार रुपये ठग लिए। जालसाज ने कलेक्टर सक्सेना की फोटो लगाकर वॉट्सएप पर उनके रिश्तेदारों को मैसेज भेजे। जिससे एक रिश्तेदार उनके झांसे में आ गया और उसे 25 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। मामला सामने आने पर दीपक सक्सेना हैरान हो गए।
इसके बाद सक्सेना ने अपने नाम से बनी फर्जी आईडी को ब्लॉक कर आरोपी की तलाश करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही अपनी फेसबुक आईडी पर फेक लिखते हुए कहा कि एक अज्ञात नंबर से उनकी फोटो लगाकर लोगों से बात की जा रही है। जिससे लोग धोखे का शिकार हो रहे हैं। उन्होंने कहा है कि इन नंबरों का जबलपुर कलेक्टर से कोई लेना-देना नहीं है। ये नंबर फर्जी हैं।
ऐसे की ठगी
साइबर ठगों ने वाट्सएप नंबर +9989542 229570 पर कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना की फोटो लगाई। फिर उनके कई रिश्तेदारों को मैसेज किया। मैसेज में लिखा है कि मैं जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना बोल रहा हूं। मुझे पहचान गए होंगे आप। इस दौरान मुझे अचानक ही 25 हजार रुपयों की जरूरत पड़ गई है। क्या? आप मेरी मदद कर देंगे। मैसेज पढ़कर कलेक्टर का एक रिश्तेदार ठगों के झांसे में आ गया। उसने UPI के माध्यम से 25,000 रुपए ट्रांसफर कर दिए।
इसके अलावा उमरिया कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन, शहडोल कलेक्टर तरुण भटनागर, सिवनी कलेक्टर संस्कृति जैन, धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा और शिवपुरी कलेक्टर रविंद्र चौधरी के नाम से भी ठगी करने की कोशिश की गई है।