पहरेदार Crime News Hindi में सबसे पहले बाद छिंदवाड़ा में उस दिल दहलाने वाले मामले की, जिसमें एक सनकी ने अपने ही परिवार के आठ सदस्यों को मौत के घाट उतार दिया। इस सामूहिक हत्याकांड के आरोपी ने भी खुदकुशी कर ली। देखिए इस नरसंहार पर पहरेदार की स्पेशल रिपोर्ट…
–परिवार के 8 सदस्यों की सामूहिक हत्या
-सामूहिक हत्याकांड से मचा हड़कंप
-हत्या के बाद आरोपी ने किया सुसाइड
-सोते हुए परिवार पर मौत का तांडव
-छिंदवाड़ा से सामने आया दिल दहलाने वाला मामला
छिंदवाड़ा में एक आदिवासी युवक ने परिवार के 8 लोगों की हत्या कर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। आरोपी ने सबसे पहले अपनी पत्नी को कुल्हाड़ी से काटा, फिर मां-बहन, भाई-भाभी और दो भतीजियों-भतीजे को मार डाला। ताऊ के घर जाकर दस साल के बच्चे पर भी हमला किया, लेकिन वह जान बचाकर भाग गया। इसके बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। ये दिल दहलाने वाली घटना तामिया तहसील में थाना माहुलझिर के बोदल कछार गांव की है। मंगलवार-बुधवार की रात 2.30 बजे आरोपी दिनेश उर्फ भूरा ने पत्नी, मां, भाई, भाभी, बहन , भतीजा, दो भतीजी को मार डाला। घटना के बाद से गांव के लोगों में डर का माहौल है। सुरक्षा के मद्देनजर मौके पर पुलिस फोर्स को तैनात किया गया। युवक ने परिवार की हत्या क्यों की, फिर खुदकुशी क्यों की, यह अभी सामने नहीं आ पाया है। एसपी मनीष खत्री का कहना है कि घटना की विस्तृत जांच की जा रही है। Crime News Hindi
-21 मई को हुई थी आरोपी की शादी
-आंगन के मंडप में खेला खूनी खेल
-बर्बाद हुए 2 परिवार
-कौन है जिम्मेदार…?
-सुसाइड के बाद खेल खत्म
8 लोगों की हत्या के बाद सुसाइड करने वाले दिनेश की शादी वर्षा से 21 मई को हुई थी। उसके घर के आंगन में अभी मंडप बना हुआ है। दरअसल, बोदल कछार आदिवासी बहुल्य गांव है। आरोपी दिनेश का घर गांव में एक तरफ है। बसाहट कम है। परिवार के सभी लोगों को मारने के बाद आरोपी ताऊ के घर पहुंचा। ताऊ का घर उसके घर से 50 मीटर दूर है। यहां उसने 10 साल के बच्चे पर भी हमला किया, कुल्हाड़ी बच्चे के मुंह पर लगी। इतने में उसकी दादी ने आकर शोर मचाया, तो आरोपी भाग निकला। Crime News Hindi
आरोपी की तलाश में पुलिस ने जंगल में सर्च किया। गांव से 150 मीटर दूर नाले के किनारे आरोपी का शव पेड़ से लटका हुआ मिला। आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि आखिर इस स्थिति में परिजनों ने उसकी शादी क्यों की। क्या वहज थी। और इसके लिए कौन जिम्मेदार है। उधर, घायल बच्चे को तामिया से इलाज के लिए छिंदवाड़ा ले जाया गया है। पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है। Crime News Hindi