बालोद। बालोद जिले (Balod Education News) में स्कूलों के निर्माण और मरम्मत में राज्य सरकार ने लाखों-करोड़ों रुपये खर्च कर दिए। लेकिन, स्कूलों की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। पहले जहां बरसात में छत टपकने की खबरें सामने आती थीं, वहीं अब छत गिरने के समाचार सामने आ रहे हैं। ताजा मामला बालोद जिले के डौडीलोहारा विकासखंड के अंतर्गत आने वाले कोरगुड़ा गांव का है। यहां के प्राइमरी स्कूल के छत का स्लैब गिरने से 5 बच्चे घायल हो गए हैं। जिनमें से 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी पांचवी कक्षा के छात्र बताए जा रहे हैं।

छत्तीसगढ़ के कई जिलों में दिखा भारत बंद का असर, कोडागांव कलेक्ट्रेट में बैरिकेड तोड़कर घुसी भीड़

घायल बच्चे हॉस्पिटल में भर्ती

घटना (Balod Education News) के बाद गांव में तनातनी का माहौल है। ग्रामीणजन स्कूल पहुंच गए हैं, वहीं घायल हुए बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। क्षेत्रीय विधायक अनिला भेड़िया घायल बच्चों की स्थिति जानने के लिए जिला अस्पताल पहुंची हैं। उन्होंने बच्चों के बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों को दिए दिशानिर्देश दिये हैं। इसके साथ ही विधायक ने स्कूल की मरम्मत करने वाले ठेकेदार पर इस लापरवाही के लिए कार्रवाई होनी की बात कही है।

भरभराकर गिरा छत

जानकारी के मुताबिक कोड़ागुड़ा का सरकारी प्राथमिक स्कूल जर्जर हो चुका है। बुधवार, 21 अगस्त को यहां कक्षा पांचवी में करीब 24 बच्चे पढ़ाई कर रहे थे। तभी छत का प्लास्टर अचानक भरभराकर गिर गया, जिसकी चपेट में 5 बच्चे आ गए। जिसके बाद बच्चों की चीख-पुकार से पूरा स्कूल गूंज उठा।

बता दें कि इससे पहले भी राज्य के कई जिलों में स्कूलों के जर्जर छत होने के कारण ऐसी घटनाएं होती रही हैं। पहले भी एक स्कूल में छात्र पर पंखा गिर चुका है। इसके अलावा बरसात में स्कूल के छत से पानी टपकना और छत का प्लास्टर गिरना जैसी घटनाएं कई बार हो चुकी हैं।