भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में छत्तीसगढ़ के रिटायर्ड डीजीपी मोहन शुक्ला के इकलौते बेटे तुषार शुक्ला ने शनिवार शाम को सुसाइड कर लिया। कमला नगर स्थित घर में तुषार (54) ने ब्लेड से अपना गला और हात की नस काट ली। परिजन उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाने के लिए निकले, लेकिन पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक लंबे समय से बेरोजगार होने की वजह से तुषार डिप्रेशन (अवसाद) में थे। उनका ट्रीटमेंट भी चल रहा था। उन्होंने लंबे समय से किसी से मिलना और बाहर जाना छोड़ दिया था। (Bhopal suicide case)

बैतूल में बड़ा सड़क हादसा, अनियंत्रित होकर पलटी ट्रैक्टर-ट्रॉली, दो की मौत, 12 घायल

गला और कलाई काटी

पुलिस के मताबिक शनिवार को शाम के समय तुषार अपने घर की छत पर बने टीन शेड के कमरे में थे और बाकी के सदस्य ग्राउंड फ्लोर पर थे। तभी अचानक परिजनों को तुषार की चीख सुनाई दी। वे फौरन दौड़ते हुए छत पर गए तो सामने तुषार खून से लथपथ पड़े हुए थे। उनके गले और कलाई पर कट के निशान थे। (Bhopal suicide case)

अस्पताल लेकर गए परिजन

इसके बाद उनकी पत्नी और बेटा उन्हें हेजला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है। आज (27 अक्टूबर) को उनका पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार बीते दो साल में तुषार शुक्ला पहले भी कई बार अपने हाथ की नस काटकर आत्महत्या करने का प्रयास कर चुके थे।

वहीं इस हादसे से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पुलिस भी परिवार की हालत को देखकर अभी उनसे पूछताछ नहीं कर रही है। मृतक तुषार के परिवार में माता-पिता, पत्नी और एक बेटा है। उनके पिता मोहन शुक्ला छत्तीसगढ़ के पहले डीजीपी थे। उन्होंने 1 नवंबर 2000 से लेकर 26 मई 2001 तक पुलिस बल का नेतृत्व किया था।