भोपाल। मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार (Mohan Yadav cabinet decisions) ने लाड़ली बहनों के लिए एक और बड़ा ऐलान किया है। सरकार अब लाड़ली बहना स्कीम के तहत महिलाओं को 450 रुपए में घरेलू गैस सिलेंडर देने जा रही है।
मंगलवार को हुई मोहन यादव सरकार (Mohan Yadav cabinet decisions) की कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। इनकी जानकारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया को दी।
लाडली बहना स्कीम
मंत्री विजयवर्गीय ने बताया कि लाडली बहना योजना के अंतर्गत राज्य की बहनों को सस्ता गैस सिलेंडर देने का फैसला कैबिनेट ने लिया है। उन्होंने बताया कि लाडली बहनों को 848 रुपए का घरेलू गैस सिलेंडर अब 450 रुपये में मिलेगा। बाकी का 398 रुपए राज्य सरकार देगी। इस तरह सरकार पर करीब 160 करोड़ रुपए का अतिरिक्त खर्च आएगा, जिसका वो वहन करेगी।
‘दिल्ली जैसी घटना मप्र में हुई तो जवाबदारी आपकी होगी’, सीएम मोहन यादव की अधिकारियों को दो टूक
आंगनवाड़ी वर्कर्स का बीमा
कैबिनेट में प्रदेश के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर कार्यरत 57 लाख कार्यकर्ता और सहायिकाओं को लेकर भी बड़ा ऐलान किया गया। इसके तहत सरकार इनका बीमा कराएगी। इसके तहत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं को पीएम बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ दिया जाएगा। इसका प्रीमियम राज्य सरकार वहन करेगी।
कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि आंगनवाड़ी में काम करने वाली किसी भी बहन के साथ कोई घटना घट जाए, उसके जीवन पर बात आ जाए। तो अब उसे 2 लाख रुपए का जीवन बीमा मिलेगा।
अन्य फैसले
- इस साल राज्य में गांव-टोलों की अधूरी पड़ी सड़कों को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत पूरा किया जाएगा। इसका खर्च केंद्र के साथ राज्य सरकार भी उठाएगी।
- मंत्री विजयवर्गीय बताया कि सरकार अच्छा और साहसपूर्ण काम करने वाले कर्मचारियों- अधिकारियों को प्रोत्साहित करेगी। सरकार को ऐसे निष्ठावान और ईमानदार कर्माचारियों के परिवार की भी चिंता है। उन्होंने बताया कि बीते दिनों छिंदवाड़ा में नरेश कुमार शर्मा की ड्यूटी के दौरान जान चली गई थी। उन पर बोलेरो का पीछा करने के बाद उसे रोकने के दौरान गाड़ी चढ़ा दी गई थी। इसके बाद सरकार ने परिजनों को 10 लाख रुपए सहायता राशि के तौर पर दिए थे। सरकार ने अब तय किया गया है कि उनके परिवार वालों को 90 लाख रुपए और दिए जाएंगे। यह राशि पत्नी और माता-पिता दोनों में बराबर बांटी जाएगी।
- सभी जिलों में आयुष विभाग की सुविधा मिलेगी। जिसके तहत अब प्रदेश के 22 जिलों में एलोपैथी चिकित्सालय में चिकित्सा के आयुष विंग की स्थापना की जाएगी।
- इन्वेस्टर समिट को लेकर भी कैबिनेट मीटिंग में बड़ा फैसला लिया गया। जिसके तहत अब प्रदेश में जोनल इन्वेस्टर समिट का आयोजन होगा। बता दें कि अभी तक उज्जैन और जबलपुर में जोनल इन्वेस्टर समिट आयोजित की जा चुकी है। अब 28 तारीख को यह ग्वालियर में होगी। जोनल समिट करने से स्थानीय उद्योगपतियों को मौका मिलता है।
- इसके अलावा सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में आने वाले 15 अगस्त के प्रोग्राम्स को लेकर भी चर्चा की गई।