मंडला। रिश्वत मांगना एक महिला सरपंच को उस वक्त भारी पड़ गया जब उसके सामने लोकायुक्त की टीम आकर खड़े हो गई। उसने सोचा भी नहीं होगा कि बिल पास कराने मांगी गई रिश्वत उसे इतना नुकसान पहुंचा देगी।
जिले की बड़ी खैरी पंचायत की महिला सरपंच को 18 हजार रुपए की रिश्वत लेते लोकायुक्त जबलपुर ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। दरअसल, महिला सरपंच ने ग्राम पंचायत क्षेत्र के कॉलेज में चबूतरा ओर बाउंड्री निर्माण के साढ़े 3 लाख के कार्य पूरा हो जाने के बाद भुगतान करने के एवज में ठेकेदार से 20 हजार रुपयों की मांग की थी। जिस पर ठेकेदार ने 18 हजार रुपये की रिश्वत दे रहा था। उसी दौरान लोकायुक्त ने 18 हजार रुपये लेते महिला सरपंच को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। पीड़ित ठेकेदार शिशु सिंधु मरावी ने लोकायुक्त से शिकायत की थी। लोकायुक्त के द्वारा करप्शन एक्ट, भ्रष्टाचार अधिनियम धारा 1968 के तहत कार्रवाई की जा रही है।