भोपाल, विवेक राणा | वैसे तो हर चुनाव में युवा मतदाता जीत हार में बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वहीं लोकसभा चुनाव के रण कि यदि बात करें, तो युवा मतदाताओं को लुभाने के लिए दोनों राजनीतिक दल अपने स्तर से फोकस करते दिखाई दे रहे हैं। जहां बीजेपी सरकार युवाओं की योजनाओं को युवा वोटर तक पहुंचाने की कोशिश पर लगी है। तो वही कांग्रेस परीक्षा में गड़बड़ी और बेरोजगारी जैसे मुद्दों को लेकर युवाओं के बीच में जाती दिखाई दे रही है।
हर चुनाव में जीत हार के लिए युवा वोटर बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वही मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर भी राजनीतिक दल की नजर युवा वोटर पर गाड़ी हुई है क्योंकि करीब प्रदेश के 16 लाख ऐसे मतदाता है जो पहली बार अपने मत का प्रयोग करेंगे हालांकि यह युवा वोटरों को लुभाने के लिए जहां बीजेपी सरकार तमाम युवाओं से जुड़ी योजनाओं को युवाओं तक पहुंचाने की कोशिश पर लगी हुई है। तो वही कांग्रेस परीक्षा में गड़बड़ी और बेरोजगारी जैसे मुद्दे को इस लोकसभा चुनाव में भुनाने की कोशिश पर दिखाई दे रही है। हर चुनाव में बेरोजगारी एक बड़ा मुद्दा रहता है मगर 24 के लोकसभा चुनाव में केवल विकास ही मुद्दा दिखाई दे रहा है। बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस पार्टी के पास युवा नेता नहीं है, इसलिए युवाओं पर फोकस कर रहे हैं।
युवा वोटर को फोकस करने के लिए कांग्रेस पार्टी टोली अभियान भी चल रही है। जिससे युवा कांग्रेस के नेता हर बूथ पर टोली बनाकर युवाओं को जोड़ने का काम कर रहे हैं। चुनाव को ध्यान में रखती है कांग्रेस पार्टी कई महीने पहले से ही परीक्षा में गड़बड़ी और बेरोजगारी के मुद्दे को दाम देने पर लगी हुई है। साथ ही युवा कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ता प्रदेश के अलग-अलग बूथों के युवा कार्यकर्ताओं से भी संवाद करते दिखाई दे रहे हैं। क्योंकि चुनावी समय और चुनावी समय में फर्स्ट टाइम वाटर यानि युवा वोटर , जीत हार में बड़ी भूमिका निभाता है। कांग्रेस का कहना है कि कांग्रेस का लीडर भी नौजवान है, इसलिए कांग्रेस पार्टी पूरी तरह युवाओं के साथ चल रही है, चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने युवा प्रत्याशी उतारे हैं।
फर्स्ट टाइम वोटर को लुभाने के लिए जहां बीजेपी सरकार कई महीने पहले से ही तमाम योजनाएं चल रही है। तो वही चुनावी समय में कांग्रेस युवा वोटो को साधने में लगा हुआ है। अब देखना होगा कि प्रदेश का युवा वोटर किस राजनीतिक पार्टी को सत्ता के सिंहासन पर बिठलाता है।