बैतूल। लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज का मतदान खत्म होने के बाद एक बड़ा हादसा सामने आया है। मतदान कर्मियों को वापस ला रही एक बस में आग लग गई है। इस बस में 6 मतदान केंद्रों के करीब 36 कर्मचारी मौजूद थे। पोलिंग टीम ने खिड़कियों से कूदकर अपनी—अपनी जान बचाई। घटना में मतदान सामग्री को आंशिक नुकसान होने की खबर है। हालांकि फिलहाल अभी मतदान सामग्री को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है।
फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस अधिकारियों और फायर ब्रिगेड मौके ने आग पर काबू पाया है। हादसे में सभी कर्मचारी सुरक्षित बताए जा रहे हैं। हादसा बिसनूर और पौनी गौला गांव के बीच हुआ।
बैतूल, मुलताई और आठनेर से फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। जिसके बाद अंदर रखी मतदान सामग्री को बाहर निकाला। मतदान कर्मचारियों और ईवीएम-वीवीपैट मशीनों को लाने के लिए दूसरी बस का इंतजाम किया गया।