पन्ना, विजय तिवारी। गुनौर थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम सुंगरहा में खेर माता देवी मंदिर में हवन और भंडारा कार्यक्रम में आज उस समय भगदड़ मच गई जब हवन के दौरान उठे धुएं की वजह से पास में ही लगे मधुमक्खियों के झुंड ने अचानक लोगों पर हमला कर दिया। देखते ही देखते करीब दो दर्जन लोगों पर बुरी तरह मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया, जिसमें रमाकांत नायक उम्र 45 वर्ष निवासी सुंगरहा और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें आनन-फानन में उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुनौर में भर्ती करवाया गया। जहां रमाकांत नायक की हालत नाजुक होने की वजह से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय पन्ना रेफर किया गया। यहां फ़िलहाल उनका उपचार जारी है।

बताया जा रहा है कि खेर माता देवी मंदिर में कल से हवन कार्यक्रम चल रहा था और आज विशाल भंडारा भी होना था, लेकिन अचानक हवन के दौरान उठे धुएं की वजह से मधुमक्खियों के झुंड ने वहां मौजूद लोगों पर हमला कर दिया। बता दें कि यह कोई पहला मामला नही है इससे पूर्व भी कई इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं।

 

 

मुख्य बिंदु

-ग्राम सुंगरहा के खेर माई माता मंदिर में चल रहे हवन और भंडारा कार्यक्रम में मधुमक्खियां ने किया दो दर्जन लोगों पर हमला

-घटना के बाद मची भगदड़ दो दर्जन गंभीर घायल, एक की हालत नाजुक

-एक की हालत नाजुक होने की वजह से जिला चिकित्सालय पन्ना किया रेफर