बैतूल। तमिलनाडू के कन्याकुमारी से दीपावली मनाने के बैतूल लौट रहे मजदूर बड़े हादसे का शिकार हो गए। आज यानी रविवार की सुबह करीब साढ़े 9 बजे बैतूल-सारणी स्टेट हाईवे पर ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से उसमें सवार मजदूरों में से दो की मौत हो गई। वहीं, 12 घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है। इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। (Betul road accident)
पुलिस के मुताबिक बैतूल जिले के सारणी क्षेत्र में आने वाले बाकुड़ और दुलारा गांव के रहने वाले मजदूर बीते साल नवंबर में कन्याकुमारी के पास अलघर स्थित नमक फैक्ट्री में काम करने गए थे। रविवार की सुबह सभी मजदूर त्रिकुल एक्सप्रेस से बैतूल रेलवे स्टेशन पर उतरे। यहां से वह अपने गांव जा रहे थे। इस बीच बैतूल के कमानी गेट के नजदीक ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर जा रहे एक ड्राइवर ने उन्हें आम ढाना तक फ्री छोड़ने को कहा तो सभी हामी भरते हुए उसमें सवार हो गए। (Betul road accident)
भगवान कामतानाथ की शरण में CM मोहन यादव, पत्नी संग पूजन कर लगाई कामदगिरी की पंच कोसी परिक्रमा
दो मजूदर ICU में भर्ती
आम ढाना जाते समय ट्रैक्टर-ट्रॉली बंजारी माई मंदिर के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दर्दनाक हादसे में दो मजदूर युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 12 घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है। इनमें से दो की हालत गंभीर है जिसे देखते हुए उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है।
हादसे जान गंवाने वाले दो मजदूरों के नाम बलराम पिता भोला (25) निवासी डुलारा और श्रवण पिता चंदन ( 24) डुलारा हैं। वहीं घायलों के नाम नंदलाल पिता जिन्दु उईके (27) निवासी डुलारा, बादल पिता मोती मसकोले( 40) निवासी बाकुड़, प्रदीप पिता अमरलाल कुमरे (24) निवासी बाक़ुड़, कैलाश पिता भग्गू काकोरिया (24) निवासी दुलारा, नंदराम पिता प्यारे उईके (40) निवासी दुलारा, मल्लू पिता नानू उई के (60)निवासी बाकुड़, सुखमत पिता मंसा मर्सकोले (25) निवासी बाकुड, आकाश पिता रामसिंह (23) निवासी बाकुड़, रविकेश पिता रत्तुलाल नर्रे (27) निवासी दुलारा, नंदकिशोर पिता प्यारे उईके (38) निवासी डुलारा, संजू पिता चंदन काकोडिया (45) निवासी डुलारा और शिवचरण पिता बिरसु (20) निवासी डुलारा हैं।
जानकारी के मुताबिक जिस ट्रैक्टर-ट्रॉली से यह हादसा हुआ। उसका ड्राइवर ट्रॉली के पलटते ही कूदकर भाग गया। मजदूरों ने बताया कि बंजारी माई के पास ड्राइवर ने ट्रैक्टर को न्यूट्रल कर दिया था। जिस वजह से मोड़ पर वह अनियंत्रित हो गया। इसी दौरान सामने से आ रहे वाहन को ओवरटेक करते समय ट्रैक्टर ने कंट्रोल खो दिया। वहीं, ट्रॉली के नीचे फंसे मजदूरों वहां से आने-जाने वाले राहगीरों ने बाहर निकालकर एंबुलेंस को कॉल किया।