ग्वालियर (Gwalior )। शहर में तीन तलाक का एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां पति ने अपनी पत्नी को दहेज में रुपए न लाने पर सड़क पर खड़े होकर तलाक दे दिया। पीड़ित मुस्लिम महिला ने एसपी ऑफिस पहुंच कर पुलिस से आरोपी पति के खिलाफ कानूनी कार्यवाई किये जाने गुहार लगाई है। महिला ने पुलिस को चेतावनी भी दी है कि यदि अब उसे न्याय नहीं मिला तो वह अपने बच्चों के साथ सुसाइड कर लेगी। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन, पुलिस और आरोपी पति सहित उसके परिवार की होगी। Triple talaq Gwalior
बीच रास्ते में छोड़ दिया
ग्वालियर शहर के बोहड़ापुर थाना क्षेत्र के गुरु नानक नगर की रहने वाली महिला सनोवर खान का निकाह आबिद खान से 2021 में हुआ था। जिसके बाद आबिद उसे दहेज के लिए परेशान करने लगा। महिला का आरोप है कि उसके पति आबिद ने उसे बीच सड़क पर तीन बार तलाक…तलाक…तलाक…बोल कर उसे तलाक देकर बीच रास्ते मे छोड़ दिया। और अब वो दूसरी शादी कर रहा है। जिसके बाद महिला ने पति आबिद के खिलाफ महिला थाना पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई।Triple talaq Gwalior
तीन तलाक मामला नहीं किया दर्ज
पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ दहेज एक्ट और मारपीट के तहत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। पीड़िता, मंगलवार को आयोजित हुई पुलिस की जनसुनवाई में एसपी ऑफिस पहुंची और पुलिस अधिकारियों से शिकायत की, कि महिला थाना पुलिस ने उसके आधार पर कार्रवाई नहीं की और तीन तलाक का मामला दर्ज नहीं किया। Triple talaq Gwalior
त्चरित कार्रवाई अनिवार्य
महिला ने पुलिस अधिकारियों से गुहार लगाते हुए कहा है कि यदि उसकी शिकायत पर कार्रवाई नहीं होती है, तो वह अपनी और अपने बच्चों की जान दे देगी। वहीं मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने अधीनस्थों को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। Triple talaq Gwalior