भोपाल। पितृपक्ष में पिंडदान करने के लिए मोक्ष नगरी (Pitra Paksha Special Train) गया जाने वाले श्रृद्धालुओं को पश्चिम-मध्य रेलवे ने सौगात दी है। रेलवे ने पितृपक्ष में भोपाल और जबलपुर से गया तक स्पेशल ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें रानी कमलापति(भोपाल)-गया-रानी कमलापति और जबलपुर-गया-जबलपुर के बीच 14 फेरे लगाएंगी।
अंडर- 19 क्रिकेट टीम के कप्तान बने इंदौर के सोहम पटवर्धन, पिता और दादा भी रहे क्रिकेटर
ये होंगे स्टॉपेज
पितृपक्ष में हर साल मध्यप्रदेश से हजारों-लाखों की संख्या में लोग मोक्षनगरी गया जाते हैं। ऐसे में यात्रियों की सुविधा और यात्रा को आसान बनाने के उद्देश्य से रेलवे ने यह फैसला लिया है।
इन स्पेशल ट्रेनों के स्टॉपेजों की बात करें तो रानी कमलापति-गया-रानी कमलापति पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन विदिशा, गंजबासौदा, बीना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, सासाराम, देहरी ऑन सोन, अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर रुकेगी।
वहीं, जबलपुर-गया-जबलपुर पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन का सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, सासाराम, देहरी ऑन सोन और अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर ठहराव होगा।
इन ट्रेनों में सभी श्रेणियों के कोच (वातानुकूलित श्रेणी, शयनयान श्रेणी एवं सामान्य श्रेणी) शामिल होंगे। टिकटों की बुकिंग 1 सितंबर 2024 से होनी प्रारंभ हो जाएगी।
रानी कमलापति-गया-रानी कमलापति पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन
01667 पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन दिनांक 16.09.2024, 21.09.2024, 26.09.2024 एवं 01.10.2024 को दोपहर 13:20 बजे रानी कमलापति से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 08:20 बजे गया पहुँचेगी।
01668 पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन दिनांक 19.09.2024, 24.09.2024 एवं 29.09.2024 को दोपहर 15:10 बजे गया से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 11:20 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी।
जबलपुर-गया-जबलपुर पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन
01701 पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन दिनांक 18.09.2024, 23.09.2024 एवं 28.09.2024 को रात 19:35 बजे जबलपुर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 08:20 बजे गया पहुँचेगी।
01702 पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन दिनांक 17.09.2024, 22.09.2024, 27.09.2024 एवं 02.10.2024 को दोपहर 15:10 बजे गया से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 08:00 बजे जबलपुर पहुंचेगी।