भोपाल। मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Singrauli ASI viral video)हो रहा है। जिसमें एक थाने के टीआई चैंबर में नेता की ओर से ASI को धमका रहे थे। इसके साथ ही उसे वर्दी धमकी दे रहे थे। जिस पर ASI ने गुस्से में आकर अपनी वर्दी उतार दी और टोपी-बेल्ट फेंक दी। वीडियो 7 महीने पुराना बताया जा रहा है। वीडियो में नगर निगम के अधिकारी, टीआई और एएसआई समेत अन्य कई लोग बैठे नजर आ रहे हैं।
8 वर्षीय बच्ची के साथ पिता ने की थी हैवानियत, हाथ-पैर बांधकर कुएं में फेंका था शव, अब पुलिस ने किया खुलासा
ये है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक सात महीने (2, फरवरी) की शाम बैढ़न थाने में पदस्थ ASI विनोद मिश्रा और स्थानीय लोगों के बीच विवाद (Singrauli ASI viral video) चल रहा था। जिसके बाद नगर निगम और पुलिस के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। विवाद को सुलझाने के लिए सभी लोग कोतवाली थाने पहुंचे। जहां चर्चा के दौरान बीजेपी नेता अर्जुन गुप्ता ने एएसाई को उसकी वर्दी उतरवाने की धमकी दी। जिसके बाद विनोद मिश्रा ने गुस्से में आकर अपनी वर्दी फाड़ दी।
टीआई चैंबर में लगे सीसीटीवी कैमरे में इस घटना का यह वीडियो रिकॉर्ड हो गया था। जो कि अब करीब 7 महीने बाद वायरल हो रहा है।
गरमाई सियासत
वीडियो सात महीने बाद वायरल होने के बाद सूबे की सियासत गरमा गई है। कांग्रेस ने वीडियो को लेकर सत्ताधारी दल बीजेपी पर निशाना साधा है। दरअसल, वीडियो में जिस नेता द्वारा एएसाई को धमकी देने की बत की जा रही है वो भाजपा नेता और पार्षद के पति अर्जुन दास गुप्ता हैं।
यह सत्ता की हनक है…भाजपा के पार्षद की धमक देखिए…एक वर्दीधारी को अपनी वर्दी फाड़ना पड़ गई !!
प्रदेश में पुलिसिंग का स्तर जीरो हो गया है! अपराध अनियंत्रित हैं, अपराधी बेखौफ और पुलिस कहीं लाचार तो कहीं दबाव में है.
यह वायरल वीडियो सिंगरौली के बैढन थाने का बताया जा रहा है, जहां… pic.twitter.com/tCDRUpC3S0
— MP Congress (@INCMP) September 16, 2024
मध्यप्रदेश कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘यह सत्ता की हनक है, भाजपा के पार्षद की धमक देखिए, एक वर्दीधारी को अपनी वर्दी फाड़ना पड़ गई !! प्रदेश में पुलिसिंग का स्तर जीरो हो गया है! अपराध अनियंत्रित हैं, अपराधी बेखौफ और पुलिस कहीं लाचार तो कहीं दबाव में है।’