मंडला जिले में स्थित नर्मदा तट रपटा घाट में 11000 हजार दीप प्रज्ज्वलित कर दीपोत्सव का आयोजन किया गया था। पूरे देश में राममय माहौल बना हुआ है, हर एक शहर, गांव-कसबे में लोग अपने आराध्य को अलग-अलग तरह से पूज्य रहे है और गौरवान्वित महसूस कर रहे है। ठीक ऐसे ही मंडला जिले के रपटा घाट पर दीपोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कैबिनेट मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल और केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते और कैबिनेट मंत्री संपतिया उईके ने भी दीप प्रज्वलित किए । दरअसल अयोध्या में श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर यह दीपोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। मंडला पहुंचें कैबिनेट मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि रामलला के विराजने के पूर्व संध्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता व सरकारी संगठनों ने मिलकर 11 हजार दीपों को प्रज्वलित करके अपनी खुशी में और अपनी आनंद में जो भागीदारी की बढ़ोत्तरी की है। उन सभी आयोजकों का आभार व्यक्त किया और कैबिनेट मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल कहा कि मैं अपने आपको गौरवान्वित महसूस करता हूं कि उन्होंने मुझे इस कार्यक्रम में शामिल किया। दीपोत्सव के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और जिला प्रशासन सहित आला अधिकारियों ने सहभागिता की।