नई दिल्ली (New Delhi)। पुराने संसद भवन में एनडीए की बैठक जारी है। बैठक में नरेंद्र मोदी को गठबंधन, संसदीय दल का नेता चुना गया है। पूर्व रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बैठक में यह प्रस्ताव रखा। इसमें चंद्रबाबू नायडू, बिहार के सीएम नीतिश कुमार, अमित शाह, मध्यप्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव, डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, ​राजेंद्र शुक्ला सहित सभी राज्यों के सीएम, डिप्टी सीएम, हाल में चुने गए सांसद मौजूद है। Narendra Modi NDA

नीतिश कुमार ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि हम नरेंद्र मोदी जी को प्रधानमंत्री पद के लिए समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा कि जो काम छूट गए हैं वह भी इस कार्यकाल में पूरे हो जाएंगे, हम सभी मिलकर चलेंगे। हम लोग आपके साथ रहेंगे। पूरे देश को इससे फायदा है। आपके नेतृत्व में सभी लोग काम करेंगे, जो कुछ भी करेंगे मिलकर साथ चलेंगे। Narendra Modi NDA

ये पल भावुक करने वाला है

पीएम मोदी ने कहा अब सभी ने सर्वसम्मति से मुझे समर्थन दिया इसके लिए मैं बहुत—बहुत आभारी हूं। मेरा सौभाग्य है कि आपने मुझे नया दायित्व दिया। कार्यकर्ताओं ने रात—दिन मिलकर कार्य किया। ये पल भावुक करने वाला है। देश चलाने के लिए सर्वमत जरूरी है। देश को आगे ले जाने ​के लिए हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। आप लोगों का विश्वास मेरी सबसे बड़ी पूंजी है। “ब्रेकिंग न्यूज़” से सरकार नहीं चलेगी, अफवाहों पर कोई भी ध्यान न दें…कौन मंत्री बनेगा, कौन नहीं इस कयास में कोई न उलझे। Narendra Modi NDA

उन्होंने कहा कि ये सबसे सफल गठबंधन है, सब मिलकर विकसित भारत के संकल्प को साकार करेंगे। दक्षिण भारत में एनडीए का वोट शेयर बढ़ा। ईवीएम ने विपक्षी दलों को चुप करा दिया। हिंदुस्तान की राजनीति में एनडीए जितना सफल कोई नहीं। मोदी जी ने कहा कि ना हम हारे थे ना हम हारे हैं। हमारा ये अलायंस सच्चे अ​र्थों में भारत की स्पीरिट है। हमारा गठबंधन सच्चे अर्थों में भारत की आत्मा। एनडीए सेवा का वटवृक्ष बन गया है। बड़े फैसले लेने का समय, जनता चाहती है हम नए रिकॉर्ड तोड़ें। पंचायत से पार्लियामेंट तक नारी शक्ति की ताकत कैसे बढे, ये हमारा कमिटमेंट है। मैंने पहले भी कहा था मेरा पल—पल देश के आप लोगों के नाम है। आप लोगों ने जो विश्वास जताया है जो समर्थन दिया है।  Narendra Modi NDA

शपथ ग्रहण में शामिल होंगे कई देशों के शीर्ष नेता

शपथ ग्रहण समारोह के लिए राष्ट्रपति भवन में तैयारियां शुरू हो चुकी है। माना जा रहा है कि 8 जून को मोदी जी एक तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे।

बांग्लादेश, श्रीलंका, मालदीव, भूटान, नेपाल, मॉरीशस और सेशेल्स के शीर्ष नेताओं के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने की संभावना है। बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे और समारोह में शामिल होने के लिए चुने गए देशों के कुछ अन्य नेताओं को पहले ही निमंत्रण भेज दिया गया है।Narendra Modi NDA

नेपाल के पीएम पुष्प कमल दाहाल ‘प्रचंड’, मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ और सेशेल्स के राष्ट्रपति वेवल रामकलावन उन नेताओं में शामिल हैं जिन्हें मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है। Narendra Modi NDA