दमोह। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) ने दमोह की घटना पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने बाबा महाकाल से दिवंगत मासूम बच्चियों की पुण्य आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना की है। इसके साथ ही सीएम ने चारों बच्चियों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि देने की घोषणा की है।

 “डॉक्टर बनने का सपना देख रहे छात्रों का खर्च उठाएगी सरकार”, सीएम मोहन यादव की बड़ी घोषणा

मुख्यमंत्री डॉ यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘दमोह जिले के नोहटा थाना क्षेत्र के डूमर गांव में तालाब में डूबने से दो बहनों सहित चार मासूम बच्चियों की मौत की ह्रदय विदारक घटना अत्यंत दुखद है। बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगतों मासूम बच्चियों की पुण्य आत्मा को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिजनों को यह अपार दुःख सहने की शक्ति दें। दुःख की इस घड़ी में हम सभी शोकाकुल परिवारो के साथ है। चारों बच्चियों के परिवारजनों को प्रशासन की तरफ से 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।’

बता दें कि रविवार को दमोह के नोहटा थानांतर्गत आने वाले डूमर गांव में दो सगी बहनों समेत 4 बच्चियां हनुमत लोधी की बेटी राजेश्वरी और उसकी बड़ी बहन रागनी, यशवंत लोधी की बेटी पिंसो और अर्जुन लोधी की बेटी माया तालाब में नहाने गई थीं। इस दौरान गहरे पानी में जाने से वो डूबने लगीं। चीख-पुकार सुनकर आसपास मौजूद बच्चों का ध्यान उनकी तरफ गया। जिसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी गांव में दी।

तब ग्रामीणों की इस घटना की जानकारी फौरन पुलिस को दी और बच्चियों को लेकर अस्पताल पहुंचे। डॉक्टर के ड्यूटी पर न होने के चलते उन्हें दमोह जिला अस्पताल ले जाया गया है। जहां डॉक्टर ने तीनों बच्चियों को चेकअप करने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।