दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ में लाल आतंक के खात्मे के लिए राज्य की साय सरकार ने एंटी नक्सल ऑपरेशन (Anti Naxalite campaign) चलाया है। जिसके तहत राज्य के नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षाबलों की ओर से लगातार तलाशी अभियान चलाए जा रहे हैं। इस दौरान में मंगलवार को दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है।

सामने आएगा अक्षत की हत्या का सच! आरोपी का नार्को, लाई डिटेक्ट और ब्रेन मैपिंग टेस्ट कराएगी पुलिस

9 नक्सली ढेर

सुबह 6 बजे से जारी इस फायरिंग में 9 नक्सलियों (Anti Naxalite campaign) के मारे जाने की खबर है। इसके साथ जवानों ने मौके से कई हथियार बरामद किए हैं। जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबिरों से सूचना प्राप्त हुई थी कि बैलाडीला की पहाड़ियों के नीचे किंदुल थाना इलाके में आने वाले पुरंगेल और लोहा गांव में बड़ी संख्या में नक्सली मौजूद हैं। जिसके बाद डीआजी और सीआरपीएफ के जवानों ने रात में सर्च ऑपरेशन शुरू किया था।

इंदौर में महिला के साथ गैंगरेप, स्क्रैप व्यापारी समेत 5 लोगों पर आरोप, मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच सुबह 6 बजे से गोलीबारी शुरू हुई थी जो अभी भी जारी है। फायरिंग रुकने और सर्च ऑपरेशन के बाद ही पूरी जानकारी सामने आएगी।”

बता दें कि इससे पहले 29 अगस्त को कांकेर-नारायणपुर बॉर्डर पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें तीन महिला नक्सली ढेर हुईं थीं। इन तीनों पर 18 लाख रुपये का इनाम था। मुठभेड़ के बाद हुए सर्च ऑपरेशन में महिला नक्सलियों के पास से 303 रायफल, 315 बोर बंदूक समेत भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई।