जबलपुर। जबलपुर रेल मंडल में लगातार हो रही लापरवाही से रेल हादसों की संख्या बढ़ गई है। हाल ही में इंदौर-जबलपुर ओवरनाइट एक्सप्रेस के दो कोच बेपटरी हो गए थे। अब एक बार इस रेलवे की बड़ी लापरवाही सामने आई है। मंडल के अंतर्गत आने वाले सतना जिले जैतवारा स्टेशन के पास कामायनी एक्सप्रेस के इंजन से कोच को जोड़ने वाली कपलिंग अचानक खुल गई और इंजन डिब्बों को छोड़कर 500 मीटर तक आगे बढ़ गया। (Kamayani Express accident)
नर्मदा महोत्सव 2024 : इंडियन आइडल विनर पवनदीप और अरुणिता की सुरीली आवाज से गूंजेंगी भेड़ाघाट की संगमरमरी वादियां
पायलट को नहीं लगी भनक
मुंबई से वाराणसी तक जाने वाली कामायनी एक्सप्रेस में बैठे यात्रियों के बीच उस समय हड़कंप मच गया जब कोचों को छोड़कर ट्रेन का इंजन आगे बढ़ गया। चौंकाने वाली बात ये है कि कोचों के पीछे छूट जाने के बारे में लोको पायटल (ट्रेन ड्राइवर) को भनक तक नहीं लगी।
इसके बारे में जब ड्राइवर को पता लगा तो उसने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर इंजन को रोका और उसे 500 मीटर वापस लाया और रैक से जोड़ा। इस हादसे से जानमाल का नुकसान तो नहीं हुआ लेकिन यात्रियों में तनाव जरुर बढ़ गया। (Kamayani Express accident)
खुली कपलिंग
कामायनी एक्सप्रेस की जैतवारा और हाटी स्टेशन पास कपलिंग खुल गई थी, जिससे इंजन आगे बढ़ गया और हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई। स्टेशन पर मौजूद लोगो को जैसे ही इंजन के कोचों को छोड़ आगे बढ़ने की खबर मिली, उन्होंने तुरंत टीटीई और स्टेशन स्टाफ को इसकी जानकारी दी।
इसके बाद ट्रेन गार्ड ने पायलट तत्काल इसके बारे में सूचित किया गया, जिसके बाद ड्राइवर ने इंजन को रोका और उसे वापस रैक पर लाया। तब कपलिंग को जोडा गया और फिर ट्रेन आगे बढ़ी। इस घटना में ट्रेन करीब आधे घंटे तक जैतवार स्टेशन तक ही रुकी रही।