रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ की बेटी और राष्ट्रीय स्तर पर बैडमिंटन में राज्य का नाम रोशन करने वाली रितिका ध्रुव से वीडियो कॉल पर बात की। सीएम साय ने रितिका हुनर को सराहते हुए, उनको सरकार की ओर से पूरा सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा, ‘हम आपके साथ हैं, आपको बैडमिंटन के लिए जो भी सहायता व सुविधाएं चाहिए उसे हम आपको देंगे।’ (CM Vishnudev Sai)

सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

रितिका से बात करने का वीडियो सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया। उन्होंने रितिका को कठिन संघर्षों के बावजूद सफलता हासिल करने और छत्तीसगढ़ का नाम रौशन करने के लिए बधाई और शुभकामनाएं दीं। (CM Vishnudev Sai)

सीएम ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “प्रतिभा किसी संसाधनों या सुख-सुविधाओं की मोहताज नहीं होती, वो तो गुलाब और कमल की तरह हर जगह सुशोभित होती है। इसे साबित करके दिखाया है एक मजदूर पिता की बेटी, राष्ट्रीय स्तर की बैडमिंटन खिलाड़ी रितिका ध्रुव ने..आज धमतरी निवासी बिटिया से फोन पर आत्मीय संवाद हुआ। रितिका ने बताया कि उसने राष्ट्रीय स्तर की कई प्रतियोगिताओं में भाग लेकर बैडमिंटन में छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है। रितिका ध्रुव प्रदेश की शान है, बिटिया को उज्ज्वल भविष्य हेतु मेरी हार्दिक शुभकामनाएं।”

छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर मुठभेड़ जारी, सुरक्षाबलों ने तीन नक्सलियों को किया ढेर

कई नेशनल टूर्नामेंटों में ले चुकी हैं हिस्सा

बातचीत में रितिका ने सीएम साय को बताया कि वह कई नेशनल टूर्नोमेंट्स का हिस्सा बन चुकी है। उसने बेंगलुरु में खेलो-इंडिया यूनिवर्सिटी लेवल गेम्स और हाल ही में ओडिशा में हुए नेशनल टूर्नामेंट में भाग लिया था। वह आग भी नेशनल-इंटरनेशनल लेवल पर खेलना चाहती है। उसका सपना ओलंपिक में भारत के लिए मेडल जीतना है।

इस पर सीएम साय ने रितिका से कहा कि आपका ओलंपिक में खेलने का सपना जरुर पूरा होगा। सीएम होने के साथ-साथ वो छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के अध्यक्ष भी हैं। आपकी की ही तरह राज्य की बेटियां जो अपने खेल में शानदार प्रदर्शन कर रही हैं, उन्हें सरकार की ओर पूरा सहयोग मिलेगा।

पेशे से मजदूर हैं रितिका के पिता

इसके साथ ही रितिका ने बताया कि वो अभी बीए लास्ट ईयर में पढ़ाई कर रही हैं। उन्होंने बताया कि उनके पिता पेशे से मजदूर हैं और उनकी मां आंगनवाड़ी सहायिका हैं। उन्हें बचपन से ही बैडमिंटन में रुचि थी। रितिका के संघर्षों की सराहना करते हुए सीएम साय ने उन्हें खेल के साथ-साथ अपनी पढ़ाई को पूरे मन से करने प्रोत्साहित किया गया। उन्होंने रितिका को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। वहीं सीएम से बात कर रितिका के चेहरे पर मुस्कान छा गई।

बता दें कि अपने 11 महीने के कार्यकाल में सीएम साय ने प्रदेश की खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए लगातार कदम उठा रहे हैं। उनका यह प्रयास आगे भी जारी रहेगा। उनका उद्देश्य है कि राज्य में खेल का मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर बनने के साथ-साथ यहां के टैलेंट को आगे बढ़ाने का पर्याप्त मौका मिले। इसी कड़ी में उन्होंने बीते दिनों छत्तीसगढ़ की पर्वतारोही निशा को किलिमंजारो पर्वत फतह करने के लिए मदद का आश्वासन दिया था।